बैडमिंटन : यूएस ओपन फाइनल में भिड़ेंगे कश्यप, प्रणॉय 1

भारत के पारूपल्ली कश्यप और एच. एस. प्रणॉय यहां जारी 2017 योनेक्स यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

कश्यप ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हियो क्वांग ही को एक घंटे 6 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 21-15, 21-16 से हराया।  चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली को आउट करने वाले मोहम्मद आमिर को कोहली ने दिया था ये खास गिफ्ट

Advertisment
Advertisment

फाइनल में वह प्रणॉय से भिड़ेंगे, जिन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए सेमीफाइनल में वियतनाम के तेन मिन्ह गुयेन को 21-14, 21-19 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला।

प्रणॉय और कश्यप के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और एक-एक नतीजा दोनों के नाम रहा है। कश्यप ने प्रणॉय को 2010 इंडिया ग्रैंड प्रिक्स में हराया था जबकि प्रणॉय ने 2014 में जर्मन ओपन में कश्यप को मात दी थी।  हरमनप्रीत ने दिलाया भारत को विश्वकप फाइनल का टिकट, लेकिन धोनी ने तारीफ करने की बजाय अपने सोशल मिडिया अकाउंट से किया व्यापार