बैडमिटन : प्रणॉय ने जीता यूएस ओपन खिताब 1

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। रविवार रात खेले गए फाइनल में प्रणॉय ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को 21-15, 20-22, 21-12 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट को जीतने वाले 23वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्रणॉय पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने इस खिताब पर कब्जा नहीं जमाया था।

प्रणॉय पहले गेम में एक समय पर 4-8 से पीछे रह गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया।   महिला विश्वकप फाइनल: सचिन और कोहली नही बल्कि इस खिलाड़ी के आउट होने के बाद टीवी बंद कर देती थी हरमनप्रीत कौर

Advertisment
Advertisment

इसके बाद दूसरे गेम में कश्यप ने बेहतरीन खेल दिखाया और गेम 20-22 से जीता। दूसरे गेम में कमजोर नजर आए प्रणॉय ने तीसरे गेम में मजबूती बनाते हुए कश्यप को आगे बढ़ने नहीं दिया और इसे 21-12 से जीत लिया।

यह प्रणॉय का पहला अमेरिकी ओपन खिताब है और उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रचा है।

प्रणॉय और कश्यप के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और एक-एक नतीजा दोनों के नाम रहा है। कश्यप ने प्रणॉय को 2010 इंडिया ग्रैंड प्रिक्स में हराया था जबकि प्रणॉय ने 2014 में जर्मन ओपन में कश्यप को मात दी थी। हालांकि, इस जीत के बाद प्रणॉय ने बढ़त ले ली है।   रविन्द्र जडेजा और गौतम गंभीर के बाद यह दिग्गज भी बना पिता ट्वीट कर जाहिर की ख़ुशी