बैडमिंटन : सिंधु, समीर ने जीता सैयद मोदी टूर्नामेंट खिताब 1

लखनऊ, 29 जनवरी (आईएएनएस)| देश की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने शनिवार को सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया। पुरुष वर्ग का खिताब भारत के ही समीर वर्मा ने जीता। सिंधु ने फाइनल में इंडोनेशिया की जॉर्जिया मारिस्का को 21-13, 21- से मात देकर खिताब जीता। महेंद्र सिंह धोनी, पीवी सिन्धु और साक्षी मलिक को मिलेंगा पद्मा अवार्ड

इसके अलावा आठवीं वरीय समीर वर्मा ने हमवतन और टूर्नामेंट के नौंवी वरीय बी. साई प्रणीत को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में 21-19, 21-16 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

Advertisment
Advertisment

भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी खिताबी जीत से चूक गई। टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के फाइनल में अश्विनी और सिक्की की जोड़ी को डेनमार्क की कैमिला रायटर जुहल और क्रिस्टिना पेडरसन की जोड़ी ने 21-16, 21-18 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन : वेल्स ओपन के सेमीफाइनल में हारी रेड्डी और प्रणव की जोड़ी

इसके अलावा, टूर्नामेंट में भारत की दूसरी वरीय जोड़ी प्रणव जैरी चोपड़ा और एस. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने हमवतन बी. सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को 22-20, 21-10 से मात देकर मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता।

सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट में पुरुष युगल वर्ग का खिताब शीर्ष वरीय जोड़ी डेनमार्क के मैथियास बोए और कास्र्टेन मोगेनसन ने जीता। मैथियास और कास्र्टेन की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी लू चिंग याओ और यांग पो हान को 21-14, 21-15 से मात दी। सचिन तेंदुलकर पी वी सिन्धु गिफ्ट करेंगे एक BMW, कीमत जान दंग रह जायेंगे आप