बैडमिंटन : यूएस ओपन में होगा ऑल इंडिया फाइनल 1

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप और एच. एस. प्रणॉय ने यहां जारी 2017 योनेक्स यूएस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

कश्यप ने शनिवार रात को खेले गए सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हियो क्वांग ही को एक घंटे 6 मिनट चले मुकाबले में 15-21, 21-15, 21-16 से हराया।  भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विश्वकप 2019 से 2 साल पहले ही इस खिलाड़ी की जगह टीम में किया पक्की

Advertisment
Advertisment

फाइनल में वह प्रणॉय से भिड़ेंगे, जिन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए सेमीफाइनल में वियतनाम के तेन मिन्ह गुयेन को 21-14, 21-19 से हराया। यह मैच 40 मिनट चला।

प्रणॉय और कश्यप के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं और एक-एक नतीजा दोनों के नाम रहा है।

कश्यप ने प्रणॉय को 2010 इंडिया ग्रैंड प्रिक्स में हराया था जबकि प्रणॉय ने 2014 में जर्मन ओपन में कश्यप को मात दी थी।

इसके अलावा, महिला एकल खिताब के लिए फाइनल मैच कनाडा की मिशेले ली और जापान की आया ओहोरी के बीच होगा।   सबको थी उम्मीद चेन्नई की तरफ से आईपीएल 11 खेलेंगे धोनी, और अब खुद धोनी ने कह दी ये बात

Advertisment
Advertisment