ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाने वाली पी.वी. सिंधु पर भी बनने जा रही हैं फिल्म 1

आज कल फिल्म जगत में एक नया चलन शुरू हुआ हैं. जिसको देखो भारत देश के खेल जगत के तमाम बड़े और दिग्गज खिलाड़ियों पर उनके खेल के सफर और निजी जिंदगी को लेकर फिल्म बनाई जाती हैं. इसी तरह की फिल्मो को बायोपिक का नाम दिया जाता हैं.

पिछले साल को ही ले लीजिये देश के सबसे सफल कप्तान और देश को दो दो विश्व कप जीताने वाले महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर भी एक बायोपिक बनाई गयी थी, जिसका नाम था ”एम.एस. धोनी द अनटोल्ड स्टोरी”. यही नहीं उससे ठीक पहले एक और मशहुर भारतीय क्रिकेटर और देश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी ”अजहर’‘ नामक एक फिल्म बनाई गयी थी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : दंगल; का प्रभाव, हरियाणा के अखाड़ों को मिले 100 रेसलिंग मैट

ज्यादा दूर ना जाए, तो हाल में ही एक और बड़ी बायोपिक रिलीज़ की गयी थी. यह बायोपिक देश को महिला कुश्ती में गोल्ड जिताने वाली गीता फोगाट के पिता और उनके कोच महावीर सिंह फोगाट पर निर्धारित थी, जिसका नाम ”दंगल” था. यह फिल्म आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाई गयी थी.

अब इस श्रेणी में कुछ खिलाड़ियों के नाम और शामिल होने जा रहा  हैं. दरअसल डीडी. स्पोर्ट्स ने ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाने वाले कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों पर एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया हैं. डीडी. स्पोर्ट्स की एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार एक फिल्म का निर्माण बहुत जल्द किया जायेंगा और यह फिल्म ओलम्पिक के छह हीरो पर बनाई जायेगी.

यह भी पढ़े: दंगल देखने के बाद युवराज सिंह ने कहा गीता और बबित हैं देश की रियल हीरो

Advertisment
Advertisment

देश के उन छह बड़े ओलम्पिक हीरो के ऊपर बनाई जाने वाली स्टोरी में मेजर ध्यान चंद, लीएंडर पेस, देश के लिए ब्रोंज मैडल जीतने वाली करणम मल्लेश्वरी, पी.टी. उषा, मैरी कॉम और पीवी. सिंधु पर आधारित होगी. दरअसल एक प्रोग्राम के रूप में प्रत्येक भारतीय ओलम्पिक खिलाड़ी के बारे में बताया और दर्शाया जायेंगा.

डीडी स्पोर्ट्स के मुताबिक प्रत्येक फिल्म पर 12 करोड़ का खर्चा होने वाला हैं. यह 12 करोड़ रुपय स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा दिए जायेंगे. सभी देशवासीयों को रियो ओलम्पिक में देश का मान बढ़ाने वाली पीवी सिन्धु के ऊपर बन रही इस फिल्म को लेकर बहुत बेताबी दिखाई दे रही हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.