उत्तर कोरिया से लौटे डेनिस रोडमैन 1

नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के पूर्व स्टार खिलाड़ी डेनिस रोडमैन उत्तर कोरयिा की अपनी पांच दिवसीय यात्रा पूरी कर शनिवार को लौट आए।

प्योंगयांग से बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचने से पहले खिलाड़ी ने ‘एंबेसडर रोडमैन’ और ‘आई कम इन पीस’ लिखा टी-शर्ट पहने हुए अपनी एक तस्वीर भी साझी की।

Advertisment
Advertisment

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, प्योंगयांग जाने से पहले रोडमैन (56) ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका मिशन अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दरवाजा खोलने की कोशिश करना है।

इसके बाद न उन्होंने और न ही उत्तर कोरिया प्रशासन ने यात्रा के संबंध में कोई जानकारी दी।

रोडमैन की यह यात्रा लागतार मिसाइल परीक्षण करने को लेकर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने इस बात का उल्लेख किया कि रोडमैन ने एक निजी नागरिक के तौर पर यात्रा की, न कि आधिकारिक तौर पर।

Advertisment
Advertisment

रोडमैन उन कुछ अमेरिकी लोगों में से एक हैं, जो उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन से मिले हैं और 2013 से इस देश की चार बार यात्रा कर चुके हैं।   विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी को लेकर एबी डीविलियर्स ने दिया अपना बड़ा बयान

उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं कि है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी यात्रा के बारे में पता था या नहीं।

उनकी पिछली यात्रा जनवरी, 2014 में हुई थी। उन दिनों उन्होंने और एनबीए के पूर्व खिलाड़ियों के समूह ने किम जोंग-उन के जन्मदिन के तोहफे के रूप में आयोजित एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया था।  केदार जाधव की तारीफ के साथ विराट ने कहा अब धोनी अकेले नहीं ले सकते है टीम में कोई निर्णय?