दमिश्क में रूस, सीरिया ने खेला दोस्ताना मैच 1

दमिश्क, 19 दिसंबर; रूस और सीरिया की राष्ट्रीय बास्केटबाल टीमों के दिग्गजों ने अल-फेहा स्टेडियम में दोस्ताना मैच खेला। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच 44-44 से ड्रॉ रहा। यह दोस्ताना मैच खेल महोत्सव का हिस्सा था।

इस खेल महोत्सव का मुख्य विषय ‘रूस-सीरिया बास्केटबॉल यूनिफाइंग कंट्रीज’ था, जिसे रूस के दूतावास और रूस फेडरल एजेंसी की मदद से आयोजित किया गया।

Advertisment
Advertisment

एजेंसी के अंतरिम अध्यक्ष एलेक्से फ्रोलोव ने कहा कि इस दोस्ताना मैच को आयोजित करने का विचार अचानक ही आया। उन्होंने कहा, “हमने इस दोस्ताना मैच का सुझाव दिया था और सीरिया से हमें समर्थन मिला। इसका प्रभाव साधारण है। हम दर्शाना चाहते हैं कि सेना भले ही जा रही हो, लेकिन रूस कहीं नहीं जा रहा है। हमें युवा पीढ़ी का ध्यान है।”

फ्रोलोव ने कहा कि पूरे विश्व को यह बताना जरूरी था कि मैच दमिश्क में हो रहा है। यहां कोई लड़ाई नहीं हो रही है। सामान्य लोग यहां रह रहे हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।