इंग्लैंड के नए कप्तान ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को खुली चुनौती 1

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के संन्यास लेने के बाद जो रूट को कप्तानी की कमान सौंपी गई है। रूट का कहना है, कि नवम्बर में शुरू होने वाली ऐशेज सीरीज के लिए वो पूरी टीम के साथ तैयार हैं। हालांकि 2013-14 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में मिली हार बहुत ही निराशाजनक रही थी। लेकिन उनका कहना है, कि ऐशेज सीरीज में कप्तानी करना बड़ी बात होगी।  डेविड वार्नर ने लगाया भारत पर गंभीर आरोप, साथ ही अश्विन को दी राँची टेस्ट में तैयार रहने की चेतावनी

रूट ने बताया कि उस दौरान उनका औसत 28 से भी कम था। लेकिन अब 52.80 का औसत है। उन्होंने कहा, ”आस्ट्रेलिया के खिलाफ उस सीरीज में मैं उलझी हुई स्थिति में था। मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। मेरी खुद से बहुत अपेक्षायें थी, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाया।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने ऐशेज का जिक्र करते हुए कहा, ”हालांकि पिछले मैचों में काफी कुछ सीखने को मिला है और आने वाले मैचों में अच्छे बल्लेबाज की भूमिका निभाऊंगा। मैं कुछ समय से अभ्यास पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। मुझे उम्मीद है, कि आने वाले मैचों में इसका फायदा मिलेगा।”

अपने अभ्यास के बारे में कहा, ”यह सच है, कि मेरा अभ्यास थोड़ा धीरे चल रहा है। लेकिन धीरे होने के बावजूद अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। एक लम्बे वक्त तक अभ्यास करने का फायदा तो मिलता ही है।”

गौरतलब है, कि टेस्ट मैच में भारत से हारने के बाद आस्ट्रेलिया के लिए भी वापसी करना आसान नहीं होगा। हालांकि आस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह तैयार होगी। इस सीरीज में भारत के खिलाफ 499 रन बनाने वाले स्मिथ पर एक बार फिर सबकी नजरें टिकी होंगी।  टीम की हार से हताश होकर कप्तान कुक ने दिया बड़ा बयान, बताई हार की वजह

बता दें, कि 23 नवम्बर से आस्ट्रेलिया के ब्रीसबेन से ऐेशेज ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जायेगा। इस ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट मैच खेले जायेंगे। आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी को सिडनी के ऐतिहासिक मैदान में खेला जायेगा।

Advertisment
Advertisment