कोलकाता नाईट राइडर्स में पठान के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रसेल के बाहर होने पर ये क्या कहा युसूफ पठान ने 1

नए सीज़न के लिए उल्टी  गिनती शुरू हो चुकी है।  ऐसे में  कोलकाता की टीम अपना सयोंजन तलाश कर रही है .  इस पर यूसुफ पठान का मानना ​​है कि इस सीजन में गेंदबाजी केकेआर की ताकत होगी।

रविवार को ईडन गार्डन में उनके अभ्यास सत्र से पहले, उन्होंने कहा की  “इस साल हमारे पास बहुत सी विविधताएं हैं। टीम में क्रिस वोक्स , न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, ऑस्ट्रेलियाई नाथन कल्टर-नाइल और कैरेबियाई तेज गेंदबाज रोवमैन पॉवेल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव है  इसके अलावा टीम में  ऑफ स्पिनर सुनील नरेन, बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन, लेग स्पिनर पीयूष चावला और  कुलदीप यादव  गौतम गंभीर है।”     भारतीय टीम से बाहर चल रहे युसूफ पठान कर रहे है ऐसा नेक काम जानकर बढ़ जायेगी आपके नजरो में इस दिग्गज की इज्जत

Advertisment
Advertisment

पिछले महीने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों की शुरुआत में युवा कुलदीप के बारे में बात करते हुए पठान ने कहा, “उनका उज्ज्वल भविष्य है और  उसे हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। शाकिब, यूसुफ और वोक्स जैसे ऑल राउंडर्स के अलावा, केकेआर में चावला, कुलदीप और ऋषि धवन जैसे कई बल्लेबाज़ हैं, जो रन बना सकते है.”

इस पर यूसुफ का कहना है कि इससे केकेआर की बल्लेबाजी में काफी गहराई होगी, उन्होंने कहा, “जब आपके पास ऐसे खिलाड़ियों की इतनी विविधता है जो खिलाड़ियों के खेलने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है, तो यह टीम के लिए अच्छा है.”  PICS! ये हैं युवराज सिंह की दूसरी माँ, जाने आखिर क्यों की थी युवराज सिंह के पिता ने दूसरी शादी

आंद्रे रसेल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “इसमें कोई शक नही है हम उन्हें याद करेगे. रसेल के होने से टीम में एक सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उनका ड्रेसिंग रूम में होना युवा खिलाड़ी को अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन फिर भी टीम में उनकी जगह क्रिस वोक्स है, वो काफी प्रतिभाशाली है और हम उनसे उम्मीद करेगे की वो टीम के लिए प्रदर्शन करेगे. फिलहाल  हम अपने पहले दोनों मुकाबले पर ध्यान दे रहे है क्योंकि ये दोनों मुंबई और राजकोट में है . हम वहां ढलने की कोशिश कर रहे है.”