शोभा डे ने सचिन पर साधा निशाना, ओंलम्पिक विजेताओं पर दिया विवादित बयान 1
शोभा डे

प्रसिद्ध पत्रकार और लेखिका शोभा डे एक बार फिर विवादित बयान देकर मजाक बन गयी हैं। इससे पहले वह रियो ओलंपिक खेल के दौरान सुर्खियों में थी। इस बार शोभा डे ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है।

ओलंपिक खेलों के दौरान उन्‍होंने भारतीयों एथलीटों के पदक न जीतने की असमर्थता पर कटाक्ष किया था। उस समय भारत ने खेल में एक भी पदक नहीं जीता था। तभी शोभा डे ने ट्विटर का सहारा लेकर हताशा व्यक्त की और खिलाड़ियों का मजा़क बनाते हुए कहा कि सभी एथलीट ओलंपिक में सेल्फी लेकर मौका और पैसा बर्बाद कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सीरीज बीच किया ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला

क्‍या ओलंपिक में टीम इंडिया का लक्ष्य ‘रियो जाओ और सेल्‍फी लो, और खाली हाथ वापस आना है। उनके अनुसार यह समय और पैसे की बर्बादी है।

अब उन्‍होंने रियो खेल के विजेताओं को BMW कार दिए जाने पर सवाल किया है। सचिन तेंदुलकर जो कि  बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एम्बेसडर हैं उन्‍होंने साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार, पीवी सिंधु और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को हाल ही में लक्जरी BMW कार पेश की है।

अफवाह है कि सचिन तेंदुलकर ने उपहार के लिए कारों को खरीदा। लेकिन वास्तविकता यह है कि हैदराबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, के चामुन्‍डेश्‍वरनाथ और सचिन तेंदुलकर ने बस उन कारों को सौंपने भर का काम किया है।

Advertisment
Advertisment

अब, शोभा डे ने सचिन को निशाना बनाते हुए कहा कि यह पूरा परिदृश्य मात्र बीएमडब्ल्यू के एक विज्ञापन अभियान से ज्यादा कुछ नहीं है।

यह भी पढ़े: एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब कप्तान एमएस धोनी

ट्वीट पर  शोभा डे ने कहा बीएमडब्ल्यू एक लक्‍जरी कार है और इसे चलाने के लिए अब ईंधन का भुगतान कौन करेगा। उम्मीद है कि ये एथलीट महज कठपुतली बनकर न रह जायें।

एक मॉडल के रूप में कुछ वर्षों तक कार्य करने के पश्चात 1970  में पत्रकारिता के क्षेत्र में शोभा डे ने अपना करियर की शुरूआत की। तीन पत्रिकाओं क्रमश: स्टारडस्ट, सोसायटी और सेलिब्रिटी का संपादन किया। वे “टाइम्स ऑफ इंडिया” और “द एशियन एज” सहित मुख्यधारा के चार समाचार पत्रों में साप्ताहिक स्तंभ लिखती हैं। वे धारावाहिक “स्वाभिमान” सहित टेलीविजन पर कई लोकप्रिय धारावाहिक अथवा विज्ञापन भी लिख चुकी हैं।

 

As expected the Twitterati were miffed with her post and trolled her again: