जानिए कौन से हैं क्रिकेट के वो 10 नियम जिनके बारे में बहुत कम ही लोगो को पता हैं –

10 गेंद का वजन न ही साढ़े पांच सौ से कम होना चाहिए और न ही पांच सौ और तीन-चौथाई से ज्यादा. वहीँ गेंद का घेरा न ही नौ इंच से कम होना चाहिए और न ही नौ इंच एक चौथाई से ज्यादा. प्रत्येक पारी की शुरुआत में कोई भी टीम एक नई गेंद के लिए कह सकती है.

Advertisment
Advertisment

9. बल्ले की चौड़ाई चार और एक चौथाई इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए वहीँ लंबाई में 38 इंच से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

8. तीन स्टंप होने चाहिए जोकि मैदान से बाहर सत्ताईस इंच ऊपर हो और गिल्लियां लंबाई में आठ इंच की होनी चाइये.

7 .अगर खेल के दौरान गेंद खो जाये या शॉट के बाद मिल न पाये तो इसे लॉस्ट बॉल करार देकर बल्लेबाज़ को छह रन मिलते हैं.

6 .सभी मैचों में अंपायर निष्पक्ष विकेट पिच करेगा और टीमें पारी के चुनाव के लिए टॉस करेंगी, प्रत्येक टीम की एक पारी के बाद अंपायरों द्वारा विकेट बदल दिया जाएगा.

Advertisment
Advertisment

5. प्रत्येक पारी की शुरुआत में अंपायर बिना कोई ट्रायल गेंद के “खेल ” शुरू करवा सकता है.

4. अगर कोई क्षेत्ररक्षक अपने बल्ले से गेंद को रोक देता है तो गेंद को डेड माना जाएगा और विपक्षी पार्टी के स्कोर में पांच रन जोड़ दिए जायेंगे.

3. विकेटकीपर स्टम्पिंग के प्रयोजन के लिए गेंद तब तक नहीं ले सकता जब तक कि गेंद विकेट से होकर न गुज़र जाये. जब तक गेंद गेंदबाज के हाथ से निकल न जाये तब तक कीपर हिल नहीं सकता और किसी भी शोर से वह स्ट्राइकर बल्लेबाज़ को परेशान नहीं कर सकता.

2. अंपायरों को प्रत्येक स्ट्राइकर को आने के लिए दो मिनट की अनुमति देनी होगी जबकि प्रत्येक पारी के बीच में दस मिनट की. अंपायर “जब खेलने के लिए कहे” और टीम मना कर दे तो वह टीम मैच खो देगी.

1. छह गेंदों की डिलीवरी के बाद अंपायर को “ओवर ” कहना होगा लेकिन तब तक नहीं जब तक कि गेंद विकेटकीपर या गेंदबाज के हाथ में है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...