बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का रविवार को कोलकाता में निधन हो गय| वो 75 साल के थे| डालमिया ने बीसीसीआई को सबसे निचले स्तर से टॉप पर पहुचाया था| जिसके वजह से ही आज बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है| यहाँ हम आप को डालमिया के बारे में 10 ऐसे कारण बता रहे हैं जिसे विश्व क्रिकेट बोर्ड हमेशा याद करेगा| 

1. बीसीसीआई में करियर: जगमोहन डालमिया ने वर्ष 1979 में बीसीसीआई में अपना पहला कदम रखा| और वो 1983 में कोषाध्यक्ष बने| और इसी साल भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था|

Advertisment
Advertisment

2. दक्षिण एशिया में 1987 के विश्व कप की मेजबानी का अधिकार छिना: डालमिया विश्व कप की मेजबानी का अधिकार उपमहाद्वीप देशों को नहीं देना चाहते थे| जब प्रशासनिक कौशल 1987 में उनके हाथ में आया उन्होंने ने उनसे मेजबानी का अधिकार भी छीन लिया|

3. आईसीसी की वित्तीय सेहत को लौटाया: डालमिया को 1997 में आईसीसी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया था| इस समय आईसीसी का दिवाला निकल चुका था| उस समय आईसीसी के खाते में मात्र 17 हजार पाउंड बचे थे| डालमिया ने चैम्पियन ट्रॉफी में पेश करने का फैसला किया और इसकी मेजबानी करने का जिम्मा बांग्लादेश को दे दिया| डालमिया ने अपने करियर के दौरान बहुत ही मेहनत और लगन के साथ काम किये जिसके वजह से आज बीसीसीआई इतना आगे है|

4. बीसीसीआई को सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड  बनाया: भारत 1983 में विश्व कप जीतने के बाद खेल की दुनिया में काफी पॉपुलर हो गया था| और आज डालमिया के वजह से ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का  सबसे धनी बोर्ड बन चुका है|

 

Advertisment
Advertisment

5. ईडन गार्डन्स में सचिन के 199 टेस्ट: उन्होंने कहा, कि क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर के विदाई के 199 वां टेस्ट मैच मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में पूरा किया जायेगा|

6. प्रसारण अधिकार: उस समय बीसीसीआई को अपने मैच का ब्रॉडकास्ट कराने के लिए प्रत्येक गेम का 5 लाख का चेक देना पड़ता था| डालमिया इसके लिए सरकार से लड़े और इंडिया-इंग्लैंड सीरीज से पहले बोर्ड के टीवी राइट्स ट्रांस वर्ल्ड इंटरनेशनल को 3 करोड़ रुपए में दिला दिए। जिससे बीसीसीआई को पहले हर मैच का 5 लाख देने पड़ते थे अब उन्हें हर मैच के बदले 18 लाख खुद मिलने लगे|

7. विश्व के सबसे अच्छा नेता: 1996 में डालमिया, दुनिया की बीबीसी के शीर्ष छह खेल प्रशासकों के बीच में चुने गए थे।

8. तीन बार बीसीसीआई अध्यक्ष: जगमोहन डालमिया तीन बार बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे| पहला 2001 में दुसरा 2013 में और तीसरी बार 2015 में|

9. CAB के मालिक: CAB ( बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए लगातार 8 बार अध्यक्ष चुने गए।

10. कोलकाता से एक बेहतरीन खेल प्रशासक: डालमिया का जन्म 30 मई 1940 को कोलकाता में हुआ था| और वो 20 सितम्बर 2015 को कोलकाता में ही उनका निधन हो गया|
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...