10 Indian players badly injured in IPL 2024, will be out of T20 World Cup 2024, Rohit Sharma's headache increased

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अबतक कुल 32 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि लीग का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल के इस सीजन में अबतक कई भारतीय खिलाड़ी चोटिल भी हो चुकें हैं।

जिसके चलते टीम इंडिया को 1 जून सी खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में काफी परेशानी हो सकती है। क्योंकि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम में चोटिल खिलाड़ियों की कमी खल सकती है। बता दें कि, अबतक आईपीएल में टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी चोटिल हो चुकें हैं और यह सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma की बढ़ सकती है परेशानी

IPL 2024 में 10 भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से होंगे बाहर, रोहित शर्मा की बढ़ी सिरदर्दी 1

आईपीएल 2024 के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2024 में लगातार चोटिल हो रहे भारतीय खिलाड़ियों के चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि, कई खिलाड़ियों को काफी गंभीर चोट है। जिसके चलते उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलने मुश्किल हो सकता है और इसके चलते रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप टीम तैयार करने में परेशानी आ सकती है।

कई शानदार खिलाड़ी चल रहे हैं चोटिल

बता दें कि, आईपीएल 2024 में अभी 32 मैच ही खेले गए हैं और टीम इंडिया के 10 बेहतरीन खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह, नीतीश राणा, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं।

हालांकि, इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो की चोट के बाद भी आईपीएल में खेलते नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। लेकिन ये खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होने के बाऊजुद अपनी फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी भी हैं चोटिल

जबकि इसके अलावा 4 और खिलाड़ी आईपीएल 2024 में चोटिल चल रहे हैं। जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है। बता दें कि, आईपीएल 2024 में तेज गेंदबाज मयंक यादव का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन चोट के चलते उन्हें अभी टीम से बाहर होना पड़ा है। जबकि इसके अलावा दीपक चाहर, संदीप शर्मा और रॉबिन बिंज चोटिल हैं। ये खिलाड़ी अब आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो सकते हैं।

Also Read: ईशान-जितेश बाहर, तो इस विकेटकीपर को मौका, रिंकू-दुबे-पराग में से दो खिलाड़ियों को मिला टी20 वर्ल्ड कप का टिकट