धोनी के बारे मे कुछ अज्ञात लेकिन रोमांचक तथ्य 1

आज भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है. आज हम उनके बारे में ऐसे कुछ दिलचस्प तथ्य बताएंगे जो आपने कभी नहीं सुने हो. महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानो में से एक है, धोनी ने भारत को टेस्ट, वनडे और टी-20 में नम्बर 1 टीम बनाया.

धोनी ने भारत को क्रिकेट के हर प्रारूप में नम्बर 1 बनाने के साथ आईसीसी विश्वकप 2011 का चैम्पियन बनाया, भारत की झोली में एशिया कप के साथ-साथ  आईसीसी टी-20 विश्वकप और चैम्पियंस ट्राफी भी डाला.

Advertisment
Advertisment

आज धोनी के जन्मदिन पर हम आपको धोनी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा  रहे है, जो शायद ही आपकों पता होंगी:

1. धोनी को 1999 में ईस्ट जोन की टीम में इसलिए नहीं लिया गया था, क्योंकि उनका बल्लेबाजी स्टाईल अच्छा नहीं था.

2. क्रिकेट में आने से पहले धोनी 2001/2003 तक खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर थे.

3. धोनी बाईक के काफी दीवाने है. उनके पास काफी बाईक है और सबसे नयी बाईक उन्होंने हेलकैट की ली है.

Advertisment
Advertisment

4. धोनी वैसे ज्यादा स्कुल में रहना पसंद नहीं करते थे, लेकिन 10वी में उनको 66 प्रतिशत मार्क मिले थे.

5. 2011 में धोनी को भारतीय आर्मी की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल चुना गया, जो उनका बचपन से सपना था.

6. धोनी जो हेलिकॉप्टर शॉट खेलते है, वो उनको उनके बचपन के दोस्त संतोश लाल ने सिखाया था, लेकिन 2013 में 32 साल की उम्र में उनकी मौत हो गयी.

7. धोनी ने विश्व सुपर स्पोर्टस चैम्पियन में अपनी एक रेसिंग टीम भी खरीदी है, जिसे माही रेसिंग टीम इंडिया का नाम दिया है.

8. धोनी को स्टंप इकठ्ठा करने की बहुत आदत है. हर मैच के बाद वे स्टंप लेते है. और रिटायर होने के बाद इन स्टंप को रखने के लिए वे एक रुम बनाएंगे.

9. धोनी विश्व क्रिकेट के इकलौते कप्तान है, जिन्होंने वनडे विश्वकप, टी ट्वेंटी विश्वकप और चैम्पियन ट्रॉफी जीती है.

10. धोनी ने अपने लंबे बाल पहले इसलिए रखे थे, क्योंकी उनके पसंदीदा एक्टर जॉन अब्राहम के भी बाल वैसे ही थे. लेकिन बाद में साक्षी ने धोनी को बाल काटने के लिए कहा.

11. धोनी के पास पहले सिर्फ एक साईकल हुआ करती थी, और उस वक्त वो अपने दोस्त की पल्सर चलाते थे.

12. सब कहते है की धोनी को दुध पसंद था, लेकिन ऐसा नहीं था. वे दुध सिर्फ इसलिए पिते थे क्योंकि जब उनके दोस्त लस्सी पीते थे, लेकिन धोनी लस्सी नहीं पीते थे तो उनके दोस्त निराश ना हो इसलिए धोनी दूध पीते थे.

13. धोनी जब उनके दोस्त के साथ रहते थे तब उनके दोस्त पार्टी में शराब पीते थे, लेकिन धोनी उनकी तरफ देखते भी नहीं थे.

14. सबसे ज्यादा छक्का मारकर अपनी टीम को धोनी के अलावां विश्व में कोई नहीं जीता पाया है.

15. धोनी के नाम एक विकेटकीपर द्वारा बनाया वनडे में सर्वोच्च स्कोर है.

16.धोनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है.

nishant

मै हमेशा से अपने करियर कों एक स्पोर्ट्स लेखक के रूप में लोगों के सामने पेश करना...