17 साल की उम्र में दोहरा शतक लगा चर्चा में आये इस भारतीय खिलाड़ी को चयनकर्ताओ ने दिया अन्तर्राष्ट्रीय टीम में जगह 1

मुंबई की युवा महिला खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिक्स हाल में ही घरेलू क्रिकेट में 200 रन बना के चर्चा में आई थी. उनके इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने इंडिया ए सीरीज में शामिल किया गया है.उनके अलावा इंडिया ए की टीम में तेज़ गेंदबाज़ मानसी जोशी और नुजहत परवीन को भी मौका मिला हैं.

अनुजा पाटिल को बनाया गया  टीम का कप्तान 

Advertisment
Advertisment

17 साल की उम्र में दोहरा शतक लगा चर्चा में आये इस भारतीय खिलाड़ी को चयनकर्ताओ ने दिया अन्तर्राष्ट्रीय टीम में जगह 2

भारत की महिला टीम को बांग्लादेश में तीन मैचो की वन डे और टी-20 सीरीज खेलनी हैं.इस सीरीज का आयोजन इसी वजह से किया ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी वाली सीरीज से पहले खिलाड़ी खुद को तैयार कर सके. भारत ए टीम का कप्तान अनुजा पाटिल को ही बनाया गया हैं. वो वन डे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया हैं.

स्मृति मंधना के बाद दूसरी खिलाड़ी है 

17 साल की उम्र में दोहरा शतक लगा चर्चा में आये इस भारतीय खिलाड़ी को चयनकर्ताओ ने दिया अन्तर्राष्ट्रीय टीम में जगह 3

Advertisment
Advertisment

सिर्फ 17 साल की जेमिमा रॉड्रिक्स स्मृति मंधना की बाद दूसरी महिला बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने आने अंडर 19 की प्रतियोगिता में दोहरा शतक बनाया हैं. उन्होंने 163 गेंदों में 202 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा वो मुंबई के लिए अंडर 19, वेस्ट जोन अंडर-19 और अंडर 23 के लिए खेल चुकी है. इसके अलावा वो सीनियर इंडियन वीमेन कैंप का हिस्सा बन चुकी हैं. जो बंगलौर में आयोजित हुआ था. 

कवर ड्राइव मेरा पसंदीदा शॉट 

17 साल की उम्र में दोहरा शतक लगा चर्चा में आये इस भारतीय खिलाड़ी को चयनकर्ताओ ने दिया अन्तर्राष्ट्रीय टीम में जगह 4

हाल में ही दिए इंटरव्यू में जेमिमा रॉड्रिक्स ने बताया कि, “उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है.वही अपनी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कवर शॉट के लिए पिछले तीन-चार साल से अपने पिता के साथ इस पर अभ्यास किया हैं. वो मेरे कोच भी हैं. कवर शॉट मेरा सबसे महत्त्वपूर्ण शॉट हैं.”

एक दिवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम:

अनुजा पाटिल, एस मेघना, नेहा तंवर, नुज़त परवीन, कविता पाटिल, प्रीती बोस, शिवंगी राज, देविका वैद्य, वी आर विनीता, जेमिरा रॉड्रिक्स, नीनू चौधरी, मानसी जोशी, सुकन्या परीडा, प्रियंका प्रियदर्शनी, एम डी थिरुस्कामीनी

टी 20 मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम: अनुजा पाटिल (सी), एस मेघना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, स्वगत रथ, पूजन वस्तुकर्कर, टीपी कंवर, सोनगी यादव, राम्या एस डोली, वीआर विनीता, डी हेमलता, देविका वैद्य, तान्या भाटिया (डब्ल्यूके), मेघना सिंह, राधा यादव, तारनुम पठान।