20 वर्ष के तेज गेंदबाज हमजा अली की मृत्यु 1

क्रिकेट डेस्‍क।एक संयुक्‍त बयान जारी कर हैम्पशायर और एमसीसी ने बताया कि 20 साल के युवा हैम्पशायर के गेंदबाज हमजा अली की मृत्‍यु गुरूवार को सुबह हो गई। ब्रिस्टल पोस्ट से एक रिपोर्ट के अनुसार, हमजा अली बुधवार की दोपहर को एवन नदी में गिर गए थे। उसके बाद, अली को प्राथमिक उपचार देने के बाद विमान सेवा के माध्यम से अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुवार सुबह अली अपने जीवन की लड़ाई हार गए। पुलिस के अनुसार, वे बुधवार की दोपहर को नदी में घायल हो गए थे। उन्होंने कहा, हालांकि अली उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बाद में उनकी मृत्यु हो गई।

हमजा अली को हमजा शब्‍बीर के नाम से भी जाना जाता था। वह दांय हाथ के तेज गेंदबाज थे और दांय हाथ से ही बल्‍लेबाजी करना पसंद करते थे। अली 5 अगस्‍त 1995 को ब्रिस्‍टल में पैदा हुए थे और उनकी शुरुआती शिक्षा भी वहीं की थी। वह अपने पिता के साथ रहते थे। अली स्टेपलटन क्रिकेट क्लब के लिए कई वर्षों तक खेले। अप्रैल में अली ने हैम्पशायर की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके बाद अंतिम महिने में उन्‍होंने हैम्‍पशायर के लिए दो मैच भी खेले थे।

Advertisment
Advertisment

इस संबंध में हैम्‍पशायर से जुड़े चार्ली प्रिस्‍टन का कहना था कि “इस खबर ने हमें चौंकाकर रख दिया। हमजा ने जब से हमारी टीम के लिए खेलना शुरू किया था वह एक बहुत ही महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा थे। वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो प्रतिबद्ध और उत्साही दोनों था और अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत देने के लिए हमेशा तैयार रहता था। वह मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे थे वे जल्‍द ही बड़ी टीम का हिस्‍सा होते। मैं मेरी ओर से और जिन लोगों ने उसके साथ खेला है उनकी ओर से उनके परिवार और दोस्‍तों को इस मुसीबत की घड़ी से लड़ने के लिए दुआ करते हैं।”

एमसीसी के मुख्य कोच स्टीव किर्बी ने कहा कि “एमसीसी में हर कोई हमजा अली की मौत की दुखद खबर सुनने के बाद दुखी है। वह बहुत ही ऊर्जा, उत्साह, और असाधारण प्रतिभा का धनी था और इससे हम सभी को काफी प्रभावित किया था। उसने गेंद और बल्‍ले दोनों से अपना कमाल दिखाया। वह बहुत ही थोड़े समय के लिए रहा लेकिन उसकी जगह हमेशा खाली रहेगी चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर। हम उनके परिवार के लिए दुआ करते हैं।”

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.