स्टीव स्मिथ के पिता ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के चोटिल होने को लेकर कहा, कि..... 1

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में धमाकेदार शतक लगाया। हालांकि वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने पहली पारी में नाबाद 178 रन बनाए। स्मिथ के इस जबरदस्त प्रदर्शन पर उनके पिता पीटर स्मिथ ने कहा कि वो अपने बेटे के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। और उनकी इस पारी से आस्ट्रेलिया ने 451 रन बनाए। जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण है।  चेन्नई टेस्ट : रविन्द्र जडेजा के ऑल राउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

पीटर स्मिथ ने ‘मिड-डे’ को सिडनी से फोन पर बात करते हुए कहा, ”अगर स्मिथ दोहरा शतक बनाते तो अच्छा होता, लेकिन वो बड़ी शतकीय पारी के साथ नाबाद लौटे हैं। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धी है। मैं रांची टेस्ट मैच देखने के लिए ऑफिस से जल्दी घर लौट आया था और मैंने पूरा मैच टीवी पर देखा।”

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलियाई मीडिया को इस बात पर संशय था, कि क्या स्मिथ भारतीय पिचों पर रन बना पायेंगे। क्योंकि यह धारणा बन गई है, कि भारत की पिचें स्पिन के लिए ज्यादा फायदेमंद है और वहां कि पिचें धीमी भी हैं।  स्टार्क के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज और कठिन हो गयी है : माइकल क्लार्क

स्मिथ और कोहली के विवाद के बाद कोहली चोटिल हो गए थे। पीटर ने इसका जिक्र करते हुए कहा, ”कोहली का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैच के दौरान किसी खिलाड़ी का चोटिल होना उसके लिए खराब साबित होता है। जब कोहली चोटिल हुए थे उस दौरान मैं टीवी पर उन्हें देख रहा था। किसी टीम के कप्तान का मैच के दौरान चोटिल होना टीम के लिए बेहद खराब होता है।”

उन्होंंने भारत आने के बारे में कहा, ”स्टीव ने कई बार मुझे भारत आने के लिए कहा। ताकि मैं लाइव मैच का आनंद उठा सकूं। लेकिन ज्यादा काम होने की वजह से मैं नहीं आ पाया।”