देशद्रोह: केरल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न माना रहे 23 लोगों पर केस दर्ज 1
PC: Google

केरल में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न माना रहे 23 लोगों पर दंगा करने और गैरकानूनी तरीके से इकट्टा होने समेत कई अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

बीजेपी के स्थानीय नेता की शिकायत पर केस दर्ज

Advertisment
Advertisment
देशद्रोह: केरल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न माना रहे 23 लोगों पर केस दर्ज 2
PC: Google

23 लोगों पर केस दर्ज के मामले में स्थानीय पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीजेपी के स्थानीय नेता राजेश शेट्ठी द्वारा दर्ज कराई शिकायत के पर केरल के कुंबाडाजे पंचायत के रजाक, मसूद, सिराज और 20 अन्य लोगों पर अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पाकिस्तान की जीत के बाद लगाए देश विरोधी नारे

देशद्रोह: केरल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न माना रहे 23 लोगों पर केस दर्ज 3
PC: Google

बीजेपी के स्थानीय नेता राजेश शेट्ठी की शिकायत के बाद पुलिस ने बताया, कि सभी आरोपियों ने कथित तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के समर्थन में नारे लगाए और आतिशबाजी भी की. 18 जून(रविवार) को लंदन में हुए आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के फाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने एकतरफ़ा मुक़ाबले में भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्राफी ख़िताब अपने नाम किया था.

इस मामले में अभी तक नहीं हुई कोई गिरफ़्तारी

Advertisment
Advertisment
देशद्रोह: केरल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न माना रहे 23 लोगों पर केस दर्ज 4
PC: Google

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, हालाँकि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी की कोई ख़बर सामने नहीं आई हैं. पुलिस का कहना है, कि गैर कानूनी तरीके से इक्ट्ठा होने,  दंगा करने की मंशा और भारतीय दंड संहिता के तहत विस्फोटक पदार्थो का लापरवाहीपूर्ण प्रयोग करने के आरोप में कुल 23 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है.    फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ ने चयनकर्ताओ को दिया धोनी और युवराज का विकल्प ढूढने की सलाह

 

पुलिस ने इस बात की भी पुष्ठी की है, कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले के अन्य 20 लोगों की पहचान करने में जुटी हुई हैं.

मध्यप्रदेश में भी देखने को मिला था ऐसा मामला

देशद्रोह: केरल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जीत का जश्न माना रहे 23 लोगों पर केस दर्ज 5
PC: Google

पाकिस्तान के समर्थन में नारीबाज़ी और आतिशबाजी करने का एक मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से भी सामने आया था. पाकिस्तान की जीत के समर्थन में नारे लगाने और पटाखे फोड़ने का आरोप में 15 लोगों के खिलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था, हालाँकि बाद में सभी आरोपियों के खिलाफ़ यह धाराये हटा दी गई है.    फखर ज़मान ने लगाया विराट कोहली और धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर आरोप,कहा मैदान पर कर रहें थे ये शर्मनाक हरकत

इस मामले पर बुरहानपुर एसपी आरआर परिहार का कहना है कि आरोपियों पर देशद्रोह साबित करना मुश्किल है.

आरआर परिहार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “राजद्रोह का आरोप साबित करना बेहद मुश्किल है साथ ही उनमें से किसी का भी आपराधिक इतिहास नहीं है, इसलिए शुरूआती जांच के बाद धारा 153-A धारा की जगह 124-A धारा को उपयुक्त पाया गया है.”

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.