5 महान आल-राउंडर जिन्हें खेलना चाहिए था आईपीएल 1

कपिल देव:

5 महान आल-राउंडर जिन्हें खेलना चाहिए था आईपीएल 2

Advertisment
Advertisment

कपिल देव भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज़ रहे, तेज गेंदबाजी के साथ-साथ कपिल बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते रहे. कपिल अगर इमरान खान, इयान बाथम और हेडली के युग में ना जन्मे होते तो कपिल विश्व के सबसे सफल आल-राउंडर होते.

कपिल देव की कप्तानी के अंतर्गत भारत ने 1983 पहला विश्वकप ख़िताब अपने नाम किया, जिस से युवा भारतीय, क्रिकेट के प्रति बहुत आकर्षित होने लगे और कपिल को अपना आदर्श मानने लगे.

कपिल ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट हासिल किए जोकि उस समय एक रिकॉर्ड था. कपिल की सटीक लेंथ की आउट-स्विंगर गेंद उन्हें सब तेज गेंदबाजो से बेहतर बनाती हैं.

1983 विश्वकप के दौरान कपिल के बल्ले से धमाल मचाया, और जिम्बाब्वे के विरुद्ध जब भारत की 17 रनों पर 5 विकेट गिर चुकी थी, और भारत को जीत की जरुरत थी तब कपिल ने 175 रनों की पारी खेली, इस पारी की मदद से भारत मैच जीता और आगे चलकर विश्वकप ख़िताब अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.