अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक तो तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड 1

क्रिकेट और क्रिकेटर्स को भारत में एक अलग ही मुकाम हासिल है. क्रिकेट जहां लोगों का पसंदीदा खेल है, वहीं क्रिकेटर्स से मिलने और उनके बारे में जान लेना लोगों की सबसे बड़ी इच्छा. इसी वजह से क्रिकेट जगत के दो बड़े दिग्गजों की  साल 2017 में बायोपिक आई.

भारतीय टीम के सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की. धोनी की फिल्म का नाम था धोनी, द अनटोल्ड स्टोरी और सचिन की फिल्म का नाम था सचिन अ बिलियन ड्रीम्स. इन फिल्मों को लोगों ने दिलो जान से पसंद किया. इन फिल्मों के माध्यम से लोगो को इनके बारे में जानने को मिला.

Advertisment
Advertisment

हालांकि, इन खिलाड़ियों के अलावा कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में लोग बहुत कुछ जानना चाहते हैं. हम आज ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जीवन पर फिल्म बननी चाहिए.

1. वीरेन्द्र सहवाग-

अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक तो तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड 2

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की परिभाषा ही बदल कर रख दी. सहवाग दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते थे, कई गेंदबाजों ने स्वीकार किया, यदि किसी बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने  से डर लगता है, तो वह सहवाग हैं. वीरू, एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 2 तिहरे शतक हैं.

Advertisment
Advertisment

2. कपिल देव-

अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक तो तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड 3

कहा जाता है यदि भारत ने 1983 में वर्ल्डकप न जीता होता, तो भारत में क्रिकेट को जो लोकप्रियता हासिल है वह नही मिली होती, इस वर्ल्ड कप को दिलाने में जिस खिलाड़ी ने प्रमुख भूमिका निभाई थी, वह थे टीम के कप्तान कपिल देव. कपिल भारत के सबसे बड़े आल राउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं. उनके बारे में बहुत कुछ ऐसा है जो लोग जानना चाहते हैं.

3. सौरव गांगुली-

अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक तो तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड 4

सौरव गांगुली का पूरा क्रिकेट जीवन एक फिल्म की तरह ही है, एक खिलाड़ी टीम की कप्तानी संभालता है और बिखरी हुई टीम को ऊचाइयों पर पहुंचा देता है. 2003 वर्ल्डकप में भारतीय टीम को अपने दम पर फाइनल में पहुंचाया, इसके बावजूद एक कोच के कहने पर टीम से बाहर कर दिया गया, इसके बाद फिर लौटे तो अपने बल्ले से सभी को जवाब दिया. इसके बाद जिस ख़िलाड़ी को वह टीम में लाए, उसी खिलाड़ी पर उन्हें बाहर करने का आरोप लगा.

4. शांताकुमारन श्रीसंत-

अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक तो तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड 5

श्रीसंत जब भारतीय टीम में आए तब ऐसा लगा कि अब भारतीय गेंदबाजी में वो कमी दूर हो जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम को हमेशा कमजोर कहा जाता था. ऐसा हुआ भी, श्रीसंत ने विदेशी पिचों पर कमाल दिखाया.

श्रीसंत बेहद आक्रामक खिलाड़ी रहे, एक बार दक्षिण अफ्रिका में आंद्रे नेल की गेंदन पर छक्का मार मैच जीता दिया, उसके बाद वहीं नाचने लगे. साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद करियर में विराम लग गया.

5 मंसूर अली खान पटौदी-

अगर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक तो तोड़ देगी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड 6

मंसूर अली खान पटौदी की निजी जिन्दगी और क्रिकेट करियर बेहद रोचक रहा है. एक आंख खराब होने के बावजूद गजब खेल दिखाया, 21 की ही उम्र में राष्ट्रीय टीम के कप्तान बने, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...