ज़िम्बाब्वे दौरे पर इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी सबकी नज़रे 1

1. मनीष पाण्डेय

manishpandeyfb-story_647_020516025336अगर कहा जाये कि ज़िम्बाब्वे दौरे में जाने वाली टीम में कोई खिलाड़ी सबसे पहले भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकता है, तो वो वह खिलाड़ी मनीष पाण्डेय हैं. 26 वर्ष के युवा खिलाड़ी मनीष पाण्डेय, शानदार तकनीक और अपनी कलात्मक बल्लेबाजी से भारतीय टीम में पहले से जगह बनायीं हुई हैं. केकेआर के मध्यक्रम की जान कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज़ मनीष पाण्डेय पर ज़िम्बाब्वे दौरे पर सबकी नज़रे टिकी होगी.

Advertisment
Advertisment

मनीष पाण्डेय ने अपने पिछले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध शानदार शतक जड़कर भारत के जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
मनीष पाण्डेय ने 4 एकदिवसीय मैचो में 90 की औसत से 181 रन बनाएं हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.