5 प्रसिद्ध रिकार्ड्स जो अगले 5 सालों में टूट सकते हैं 1

4. सचिन तेंदुलकर (एक टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड)

संभावित प्रतियोगी : ए.बी. डीविलियर्स
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 70 परियों में 15 अर्धशतक और 9 शतको की मदद से लगभग 3000 रन बनाए है, वर्तमान क्रिकेटर में टॉप 10 सूचि में डीविलिएर्स 5 पायदान पर हैं, डीविलियर्स ने भारत के विरुद्ध 6 शतक जड़े हैं.

Advertisment
Advertisment

32 वर्ष के डीविलियर्स वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं अगर इसी गति से डीविलियर्स शतक लगते रहे तो सचिन का 9 शतको का रिकॉर्ड डीविलियर्स के नाम होगा.

डीविलियर्स के हमवतन क्विंटन  डीकॉक भी इस दौड़ में शामिल है, युवा डीकॉक ने भारत के विरुद्ध 74 की औसत से  5 शतक जड़े हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.