विराट कोहली

आईपीएल 10 का सीजन अब खत्म हो गया हैं. ऐसे में अगले साल फिर से बहुत बड़ी नीलामी की जायेगी. ऐसे में जब कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी है.जिन्हें शायद ही अगली नीलामी कोई टीम इन्हें खुद से जोड़े.

1. अशोक डिंडा  

Advertisment
Advertisment

Image result for ashok dinda in ipl 2017

अशोक डिंडा का आईपीएल में ये सत्र बेहद ख़राब रहा हैं. डिंडा का आईपीएल में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा हैं. डिंडा ने 78 मैच में 68 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.50 का रहा हैं. जबकि इस आईपीएल में 3 मैच में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 11.50 का रहा हैं .ऐसे में शायद ही कोई टीम उन्हें खुद से जोड़े.

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

2. इशांत शर्मा 

Advertisment
Advertisment

Image result for ishant sharma in ipl 2017

आईपीएल में इशांत का प्रदर्शन का भी कुछ खास नहीं रहा हैं. इशांत ने आईपीएल में 76 मैच में 59 विकेट हासिल किये हैं. इशांत शर्मा ने इस आईपीएल में 6 मैच खेले हैं और उन्हें के भी विकेट नही मिला हैं. इस दौरान उनका  इकॉनमी रेट 9.94 का रहा हैं. ऐसे  प्रदर्शन के बाद इशांत शर्मा को  शायद ही कोई खरीददार मिले .

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

3 . इरफ़ान पठान 

Image result for irfan pathan in ipl 2017

इरफ़ान पठान को आईपीएल में इस साल भी किसी ने अपनी टीम से नहीं जोड़ा था. हांलकि इसके बाद इरफ़ान गुजरात लायंस से ब्रावो के विकल्प के रूप में जुड़ गए थे. इस साल उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था. ऐसे में अगले साल भी बहुत कम उम्मीद है कि पठान को कोई अपनी जोड़े. इरफ़ान पठान ने आईपीएल में 103 मैच खेले हैं और सिर्फ 80 विकेट हासिल किये हैं .

4. युसूफ पठान 

Image result for yusuf pathan in ipl 2017

कोलकत्ता के लिए खेलने वाले युसूफ का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा हैं. उन्होंने आईपीएल में 15 मैचों में सिर्फ 143 रन बनाए. युसूफ की फॉर्म लगातार गिर रही हैं. ऐसे में कोई भी टीम उनके ऊपर एक बार फिर से दांव लगाने में पीछे हट सकती है. युसूफ पठान ने आईपीएल 149 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 1392 रन बनाए हैं.

5. क्रिस गेल

Image result for gayle in ipl 2017

टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक गेल भी बढती उम्र और ख़राब फॉर्म की वजह से  इस बार आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. गेल ने इस सत्र में  9  मैचों में  200 रन बनाए हैं. आईपीएल में अभी तक गेल ने 101 मैच में 2,398 रन बनाए हैं. ऐसे में गिरती फॉर्म की वजह से गेल पर शायद ही कोई गेल पर कोई दांव लगाए.

अब देखना दिलचस्प होगा कि इतनी ख़राब फॉर्म में कौन सी इन खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ती हैं.