IPL 2018: 'राईट टू मैच' कार्ड के तहत अब इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 1

आईपीएल रिटेशन कार्यक्रम में सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने अपने- अपने रिटेन किये हुए खिलाड़ियों के नाम उजागर कर दिए. इस रिटेशन कार्यक्रम में एक बात दिलचस्प यह थी कि भले ही निरंतर खेलने वाली सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों को लेकर संसय का माहौल था, लेकिन 2 साल बाद आईपीएल में पुनः वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के रिटेन खिलाड़ियों को लेकर सभी आश्वस्त थे. जिन तीन खिलाड़ियों को लेकर अनुमान लगाया जा रहा था, टीम ने उन्ही तीन खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवीन्द्र जड़ेजा को टीम में रिटेन किया.

हालांकि, अब बड़ा सवाल यह है कि टीम किन दो खिलाड़ियों को राईट टू मैच कार्ड के तहद सुरक्षित करेगी. आरटीएम कार्ड के जरिये जिन दो खिलाड़ियों के सुरक्षित होने की सबसे ज्यादा संभावना है, उनमे ये खिलाड़ी प्रमुख हैं.

Advertisment
Advertisment

5. ड्वेन स्मिथ-

IPL 2018: 'राईट टू मैच' कार्ड के तहत अब इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 2

वेस्टइंडीज के आल राउंडर खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ चेन्नई में 2014-2015 तक हिस्सा रहे. कई बार उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाड़ी ब्रेंडन मक्कुलम के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की. उनके नाम इस टीम के लिए खेलते हुए 7 अर्धशतक हैं. ऐसे में उन्हें टीम उन दो खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी के रूप में चुनने की सोच सकती है.

4. फाफ-डू प्लेसिस-

Advertisment
Advertisment

IPL 2018: 'राईट टू मैच' कार्ड के तहत अब इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 3

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ-डू प्लेसिस का चेन्नई टीम में साथ बहुत पुराना है. वह 2011-2015 तक टीम का हिस्सा रहे. वह टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते थे. बड़ी बात यह है कि वह अपनी राष्ट्रीय टीम के सभी फॉर्मेट के कप्तान हैं.

3. ब्रेडन मैकुलम

IPL 2018: 'राईट टू मैच' कार्ड के तहत अब इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 4

न्यूज़ीलैण्ड का यह खिलाड़ी उन दो खिलाड़ियों में से निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी हो सकता है. मैकुलम ने इस टीम को कई बार ताबड़तोड़ शुरुआत दी है. खास बात यह है कि मैकुलम के बारे में कहा जाता है कि यदि वह 30 के पार पहुंच गये तो और अधिक खतरनाक हो जाते हैं.

2. एंड्रयू टाई-

IPL 2018: 'राईट टू मैच' कार्ड के तहत अब इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 5

आज यदि टी20 के सफल गेंदबाजों की बात की जाती है तो, एंड्रू टाई का नाम आता है. पिछली बार टाई ने 6 मैचों में 12 विकेट झटके थे, जिसमे हैट्रिक भी उनके नाम थी.

1. ड्वेन ब्रावो-

IPL 2018: 'राईट टू मैच' कार्ड के तहत अब इन 2 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स 6

चेन्नई की टीम को जिस तरह से अपने रिटेन खिलाड़ियों को चुनने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा, ठीक उसी तरह हो सकता है राईट तो मैच के तहद  इस खिलाड़ी को चुनने में भी वह बिल्कुल भी न हिचकिचाए. ब्रावो ने धोनी को कई मैच जितवाए. उनके नाम इस फॉर्मेट में 405 विकेट हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...