5 कारण जो साबित करेंगे सिर्फ मैच फिक्‍सिंग नहीं है अजहरूद्दीन की पहचान 1

एक मात्र खिलाड़ी जिन्‍होंने तीन विश्‍वकप में कप्‍तानी की

4

Advertisment
Advertisment

अजहर की प्रतिभा का सबसे शक्तिशाली प्रमाण है उनकी कप्‍तानी क्‍योंकि वह एक मात्र ऐसे भारतीय कप्‍तान है जिन्‍होंने तीन विश्‍वकप में कप्‍तानी की है। अजहर ने एक बार कप्‍तानी के बारे में बात करते हुए कहा था कि- आपको इसके लिए लड़ना पड़ता है, तुम इसे ऐसे ही नहीं छोड़ सकते। सबसे पहले तुम्‍हें अपने सामने खुद को प्रमाणित करना होता है तब फिर तुम लोगों के सामने खुद को प्रमाणित कर सकोगे। 1992, 1996 और 1999 विश्‍वकप में भारतीय टीम की कमान अजहर के हाथों में ही थी। उनके बाद कपिल देव और श्रीनिवास वेंकटराघवन ही ऐसे कप्‍तान है जिन्‍होंने विश्‍वकप में भारत की कमान दो बार संभाली़। अपनी कप्‍तानी के दौरान अजहर ने 14 टेस्‍ट मैच और 103 एकदिवसीय मैचों में जीत हासिल की।

reyansh chaturvedi

A cricket enthusiast who has the passion to write for the sport. An ardent fan of the Indian Cricket Team. Strongly believe in following your passion and living in the present.