पांच कारण जो ये साबित करते है, कि ब्रावो के विकल्प के तौर पर इरफ़ान पठान है सबसे बेहतर विकल्प 1

गुजरात लायंस के स्टार आल-राउंडर ड्वेन ब्रावो इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 10वे सीजन में चोट के कारण बिना कोई मैच खेले बाहर हो गए हैं. गुजरात लायंस टीम मैनेजमेंट ने ब्रावो के स्थान पर भारतीय आल-राउंडर इरफ़ान पठान को टीम में शामिल किया हैं.

फरवरी में हुई आईपीएल नीलामी में इरफ़ान पठान अनसोल्ड रहे थे. ब्रावो के बाहर होने के बाद पठान गुजरात लायंस के लिए अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आएगे.

Advertisment
Advertisment

इस लेख में हम 5 कारणों को जानेगे, जिसके बाद यह कहा जा सकता है, कि इरफान पठान ड्वेन ब्रावो के आदर्श विकल्प हैं:-

1) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़

पांच कारण जो ये साबित करते है, कि ब्रावो के विकल्प के तौर पर इरफ़ान पठान है सबसे बेहतर विकल्प 2

गुजरात लायंस टीम को एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ की दरकार थी, टीम में जेम्स फौल्क्नर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ी आल-राउंडर है, हालाँकि 4 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में जगह देने के नियम के कारण उन्हें अब तक आईपीएल 10 में केवल एक मैच खेलने का मौका मिल पाया हैं. ड्वेन स्मिथ, ब्रेडन मैकुलम, एंड्रू टाय और आरोन फिंच 4 प्रमुख विदेशी खिलाड़ी है, जो गुजरात लायंस टीम में प्लेयिंग XI में खेलते हैं.

Advertisment
Advertisment

एंड्रू टाय और प्रवीण कुमार के साथ बाएं हाथ के गेंदबाज़ इरफ़ान पठान टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. मौजूदा समय में गुजरात लायंस की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचे हैं.  वीरेंद्र सहवाग ने पुरे किये शादी के 13 साल ख़ास अंदाज़ में दी अपनी पत्नी को बधाई

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.