लिहाजा दक्षिण अफ्रीका नंबर वन टेस्ट टीम है और घर से दूर नौ साल से इस टीम ने शिकस्त नहीं खाई है. लेकिन भारत की यात्रा पर आ रही इस टीम की इन पांच कमजोरियों का भारत फायदा उठा सकता है.

# 1 अनुभवहीन टॉप आर्डर :
दक्षिण अफ्रीका का इस समय विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से दो सहित मध्यक्रम आर्डर बेशक मज़बूत हो लेकिन शीर्ष क्रम दोनों सलामी बल्लेबाज की अनुभवहीनता के कारण थोड़ा कमजोर दिखाई पड़ता है. एल्विरो पीटरसन के इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने के बाद टीम के पास डीन एल्गर और स्टिअन वान जाइल की नई जोड़ी को परखने का ज्यादा अवसर नहीं थे. केवल पांच टेस्ट के अनुभव वाले स्टिअन वान जाइल ने अपने करियर की एक ठोस शुरुआत की थी जिसमे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में एक शतक शामिल था. जबकि पिछले साल ग्रीम स्मिथ के सेवानिवृत्त होने के बाद डीन एल्गर को इस पोजीशन पर पदोन्नत किया गया था. इन सलामी बल्लेबाज़ो को उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने का बहुत कम अनुभव है जिसका कि भारतीय टीम फायदा उठा सकती है. डी विलियर्स , अमला और डुमिनी के अलावा बल्लेबाजों में से और किसी को भी भारत में टेस्ट खेलने का कोई अनुभव नहीं है.

Advertisment
Advertisment

# 2 दक्षिण अफ्रीका का स्पिन विभाग
दक्षिण अफ्रीका टीम में शायद ही कोई स्पिन शैली में निपुण है जो टीम को जीत की ओर ले जा सके. भारत के बल्लेबाज, स्पिन गेंदबाजी के माहिर खिलाड़ी इस बार डेन पीएड , साइमन हर्मेर और इमरान ताहिर की तिकड़ी के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने सामूहिक रूप से सिर्फ बीस टेस्ट मैच ही खेले है. उनमें से किसी को भी भारतीय विकेटों पर टेस्ट खेलने का कोई अनुभव नहीं है. इमरान ताहिर इन तीनो में से सबसे अनुभवी है जोकि लगभग एक वर्ष के बाद टेस्ट मैचों में अपनी वापसी कर रहे हैं. अब ऐसे में ये मुकाबला देखना दिलचस्प होगा.

 

# 3 भारतीय स्पिन के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने यह स्वीकार किया है कि वह स्पिन के खिलाफ दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों के दृष्टिकोण को लेकर “नर्वस” है. विशेष रूप से तब जब यह दौरा काफी लम्बा है जिसमे बदलाव की स्थित व् काफी यात्रा भी शामिल है. भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी विभाग विरोधी टीम के अनुभवहीन टॉप आर्डर व् निचले मध्यक्रम को निशाना बनाने में सफल हो सकता है.

# 4 कैलिस और बाउचर के लिए कोई प्रतिस्थापन नहीं
टीम में कैलिस और बाउचर के अनुभव की कमी खलेगी. जैक्स कैलिस और मार्क बाउचर की सेवानिवृत्ति ने दक्षिण अफ्रीकी लाइनअप में एक खालीपन ला दिया है. जिन्होंने लम्बे अरसे तक टीम को मजबूती दी थी. वहीँ ग्रीम स्मिथ और एल्विरो पीटरसन के भी जाने के बाद अधिकतर जिम्मेदारी डी विलियर्स और डू प्लेसिस के कंधो पर है. ऐसे में दिग्गज खिलाडियों की कमी टीम को जाहिर तौर पर खलेगी.

Advertisment
Advertisment

# 5 भारत में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड
पंद्रह साल पहले 2-0 से भारत को मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ भारत में एक भी श्रृंखला जीतने में कामयाब नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड प्रत्येक के खिलाफ एक श्रृंखला के नुकसान के अलावा भारत ने घर पर अपना अच्छा रिकॉर्ड बनाये रखा है. अपनी सर ज़मीन पर भारतीय टीम में आत्मविश्वास तो भरपूर होगा जिसका फायदा व् असर उनके प्रदर्शन में देखने को मिलेगा. वहीँ दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत के गृह रिकॉर्ड से सावधान रहना होगा.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...