क्रिकेट इतिहास के 8 ऐसे संयोग, जिसे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान 1

क्रिकेट डेस्‍क। क्रिकेट को अनिश्चितताओं को खेल कहा जाता है, लेकिन संयोग अगर नंबरों को लेकर हो तो इस  खेल की बात कुछ और होती है। इसमें कुछ अतुल्‍नीय नंबर और आंकड़े ऐसे हैं जो अविश्‍वसनीय है और जिस पर एकदम विश्‍वास करना मुनासिब नहीं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ संयोगों पर जिन्‍हें जानकर हैरानी होना स्‍वाभाविक है।

भारतीय और विदेशी खिलाड़ी द्वारा पहला दोहरा शतक एक ही दिन लगना- 24 फरवरी को लगाए दोहरे शतक 147 गेंदों में जड़े गए।
वन-डे क्रिकेट में दोहरे शतक की कल्‍पना किसी ने नहीं की थी, लेकिन महान बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्‍वालियर के मैदान पर इस कल्‍पना को असलियत में तब्‍दील कर दिया। इसके पांच साल बाद उसी दिन पहले गैर भारतीय बल्‍लेबाज ने भी दोहरा शतक जमाया। पहला दोहरा शतक जो भारत के बाहर और विश्‍व कप में लगा, वह 24 फरवरी 2015 को लगा। यह दोहरा शतक और कोई नहीं बल्कि प्रशंसकों के चहेते वेस्‍टइंडीज के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने जमाया। मजेदार बात यह है कि सचिन और गेल दोनों ने ही 147 गेंदों में दोहरा सैकड़ा जमाया।

Advertisment
Advertisment

abhinigam

मै क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रसंशक हूँ, क्रिकेट से जुड़ी सभी खबरे मुझे दूसरों के साथ...