8 क्रिकेटर जिन्हें भारत ने बनाया क्रिकेटर, लेकिन भारत छोड़ किया दूसरे देश का प्रतिनिधित्व 1

2) आमिर इलाही

amir-elahi-1466431680-800

Advertisment
Advertisment

आमिर इलाही भी उन 12 क्रिकेटरो में शामिल है जिन्होंने 2 देशो के लिए क्रिकेट खेला.
इलाही ने भारत के लिए वर्ष 1947 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी मैदान पर एक मात्र टेस्ट मैच खेला. बाद में इलाही ने 1952-53 के दौरान पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैचो में हिस्सा लिया.

मध्यगति के गेंदबाज़ के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले इलाही बाद में लेग-ब्रेक गूगली के लिए मशहूर हुए.

बडौदा रणजी टीम से खेलते हुए इलाही ने 24.72 की औसत से 193 विकेट हासिल किये.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.