स्टायर : विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस का विश्लेषण 1

विराट कोहली ने विशाखापत्तनम टेस्ट मैच से ठीक पहले प्रेस को संबोधित किया, कोहली ने काफी विश्वास के साथ मीडिया के सवालों का जवाब दिया. कोहली ने बताया कि दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए लोकेश राहुल खेलेंगे और साथ ही कोहली ने भारतीय टीम को जीत के लिए मूल मंत्र भी दिया.

आइये अब एक नज़र डालते है, कि कोहली ने क्या कहा और असल में वो क्या कहना चाहते थे :

Advertisment
Advertisment

1) सलामी बल्लेबाज़ी पर बोले कप्तान :

लोकेश राहुल हमारे लिए नंबर एक सलामी बल्लेबाज़ है, जिन्हें हम मुरली विजय के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ टीम में देखते है. गौतम को राहुल की गैरमौजूदगी में मौका मिला, लेकिन अब राहुल फिट है तो हम अपने पुराने प्लान के साथ ही जाना चाहते है.

यह भी पढ़े : पहला मैच ड्रा होने के बाद अब दुसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को दी चेतावनी

उनका असली मतलब:

Advertisment
Advertisment

“राहुल ही अब से सभी मैचों में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे, और आप अब गंभीर की विदाई के संदेश छाप सकते है.”

2) राजकोट में मैच ड्रा होने पर :

राजकोट टेस्ट के दौरान हमारे खिलाड़ियों के पास एक अच्छा मौका था अपने खेल के अलग पहलू को समझने का, बाकी दुनिया को ऐसा लगा हो, कि हम मुश्किल में थे, लेकिन पूरी टीम ने उस समय उन परिस्थितियों को एक चैलेंज के तौर पर लिया और हमे खुद के खेल के बारे में कई नई चीज़े पता चली.

उनका असली मतलब :

“मौजूदा गेंदबाजों के साथ हम 20 विकेट नहीं ले सकते तो ड्रा करके ही मैं अपना करियर 10 साल तक खींच सकता हूं.”

3) राजकोट में कई कैच टपकने पर :

हमे कैच पकड़ने होंगे, टेस्ट क्रिकेट में अगर आप इतने मौके गवां देते है, तो आपके लिए मैच में वापसी करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है.

उनका असली मतलब :

“मुझे मेरे पुतले बनाकर हर जगह खड़े करने होंगे, क्यूंकि हमारी टीम फील्डिंग नहीं कर सकती. हमे सुबह इतने बर्गर नहीं खाने चाहिए. अगर भारत में ऐसी ही विकेट बनती रही तो मुझे जल्द केवल आईपीएल पर ही निर्भर रहना होगा.”

यह भी पढ़े : कप्तान विराट कोहली ने साफ़ किया अपनी रणनीति गौतम गंभीर की भारतीय टीम से छुट्टी

4) विशाखापत्तनम की पिच को लेकर क्या बोले कोहली :

विशाखापत्तनम की विकेट हमेशा से स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है, हमने पिछले वनडे में देखा था, कि गेंद किस तरह से घुमा और हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी.

उनका असली मतलब :

“स्पिन स्पिन और स्पिनरो की मददगार पिच बनाओ, अश्विन कों विकेट दिलाओ.”

5) टीम में कोई खास बदलाव पर बोले विराट :

हम ज्यादा बदलाव के बारे में फ़िलहाल नहीं सोच रहे है, और अभी मैं टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कुछ नहीं बता सकता.

उनका असली मतलब :

“हार्दिक पंड्या और इशांत शर्मा के होते हुए मैं टीम में बदलाव चाह कर भी नहीं कर सकता.”

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...