21 वीं सदी में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड 1

इंग्लैंड में इन दिनों इग्लिंश काउंटी चैपिंयनशीप क्रिकेट डिविजन टू का दौर जारी है। इस डिविजन टू चैंपियंवशीप में सभी टीमों के खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं। इसी बीच इंग्लिंश काउंटी चैंपिंयनशीप के डिविजन टू में इंग्लिंघ काउंटी क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे खास रिकॉर्ड बना है। ये खास रिकॉर्ड है कि काउंटी क्रिकेट में 21वीं सदी के खिलाड़ी का पदार्पण हुआ है।

21 वीं सदी में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड 2
PC: GETTY IMAGES

21वीं सदी के खिलाड़ी ने इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में किया पदार्पण

Advertisment
Advertisment

इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में इससे पहले कभी भी 21वीं सदी में जन्मं लेने वाले खिलाड़ी को खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। आपकोे बता दें कि सोमवार को इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट चैंपिंयनशीप के डिविजन टू में डर्बीशायर और ग्लेमोर्गन के बीच मैच शुरू हुआ। इस मैच में डर्बीशायर की टीम ने एक 16 साल के युवा खिलाड़ी हमीदुल्लाह कादरी को खेलने का मौका दिया। गेंदबाज हमीदुल्लाह कादरी ने मैदान में उतरने के साथ ही 21वीं सदीं में जन्म लेने के बाद काउंटी क्रिकेट में पदार्पण कर काउंटी क्रिकेट का इतिहास बना दिया। चैम्पियन्स ट्राफी में शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में खेलने का इस स्टार खिलाड़ी को मिला मौका

21 वीं सदी में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड 3
PC: CRICINFO

हमीदुल्लाह कादरी बने 21वीं सदीं में इंग्लिंश काउंटी खेलने वाले पहले खिलाड़ी

सोमवार को इंग्लैंड काउंटी चैंपियंनशीप डिविजन टू में डर्बीशायर और ग्लेमोर्गन के बीच मैच शुरू हुआ। इस मैच में ड़र्बीशायर टीम मैनेंजमैंट ने 5 दिसंबर साल 2000 में जन्में हमीदुल्लाह कादरी को खेलने का मौका दिया। हमीदुल्लाह कादरी अपनी टीम के लिए 11वेंम नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हमीदुल्लाह ने बल्लेबाजी के लिए उतरने के साथ ही ये खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हमीदुल्लाह कादरी ने अपनी टीम के लिए इन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11 रनों का योगदान दिया।

21 वीं सदी में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड 4
PC: GETTY IMAGES

डर्बीशायर ने बनाए 288 रन

Advertisment
Advertisment

इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में सोमवार से शुरू हुए इस मैच में हमीदुल्लाह की टीम डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन डर्बीशायर की पूरी टीम 288 रनों पर ढ़ेर हो गई। डर्बीशायर की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेन मेडसन ने बनाए जिन्होनें 70 रन की पारी खेली। साथ ही डर्बीशायर के लिए आखिर के तीन विकेट के रूप में 131 रन जोड़े जिसकी बदौलत डर्बीशायर इतना स्कोर कर सकी। पहले चैम्पियंस ट्राफी और बाद में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज हारने के बाद डिविलियर्स समेत इन खिलाड़ियों को मार्क बाउचर ने लगाया फटकार

21 वीं सदी में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ इंग्लिंश काउंटी क्रिकेट में कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड 5
PC: GOOGLE