Haroon Rasheed

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद का मानना है कि ‘पाकिस्तान कप’ युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका उपलब्ध करता है। उनके मुताबिक यह कप युवाओं को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका देता है। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का मौका मिल सकता है।  लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल हुआ यह युवा खिलाड़ी, घरेलू मैचो में रहा है शानदार प्रदर्शन

इस कप का पहला मैच बलूचिस्तान और पंजाब के बीच खेला जायेगा। रशीद का कहना है कि इस कप में सभी युवाओं को जमकर मेहनत करनी चाहिए। ताकि सभी खिलाड़ी अपने खेल को निखार सकें।

Advertisment
Advertisment

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्युन’ के मुताबिक हारून रशीद ने कहा, ”इस समय पाकिस्तान में वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं खेली जा रही है। इसलिए यह कप काफी युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसमें कई अनुभवी खिलाड़ी भी खेलेंगे। उनके साथ खेलने से युवा खिलाड़ियों का भी तजुर्बा बढ़ेगा।” 

उन्होंने घरेलू क्रिकेट का जिक्र करते हुए कहा, ”अब घरेलू क्रिकेट में खेलने से खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट काफी बढ़ रहा है और उनके खेल में बदलाव देखा गया है।”

हारून ने मिकी ऑर्थर का जिक्र करते हुए कहा,”मिकी ऑर्थर का कहना है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी मॉर्डन क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की छूट देता है। इससे खिलाड़ियों पर किसी भी तरह का दबाव नहीं रहेगा। कामरान अकमल और अहमद शहजाद घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ही आगे बढ़े हैं। इसलिए मुझे लगता है, कि खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका है।”  आईपीएल कोहली की वापसी, विजयरथ पर लौटना चाहेंगे चैलेंजर्स

बता दें कि इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें 11 मैच खेलेंगी। जिसमें इस्लामाबाद, पंजाब, सिंध, बलूच और खयबर पख्तुंक्वा शामिल हैं। रावलपिंडी में 29 अप्रैल को खत्म होने वाले टूर्नामेंट में शोएब मलिक, इमाद वासिम, सोहेल खान, उमर अकमल, सलमान बट, फवाद आलम, उमर गुल, अनवर अली, मोहम्मद रिजवान और सोहाब मकसूद जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment