नए कोच के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं एबी डीविलियर्स 1

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति कर दी जो कि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ओटिस गिब्सन हैं. इससे पहले ओटिस इंग्लैंड की टीम में गेंदबाजी कोच की भूमिका को निभा रहे थे. दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच का पद इससे पहले रसेल डोमिंगो संभाल रहे थे, लेकिन टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बोर्ड ने उनका कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया.

डीविलियर्स हैं काफी उत्साहित

Advertisment
Advertisment

नए कोच के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं एबी डीविलियर्स 2

दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स जो कि पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपनी वापसी के बारे में सभी को अवगत करा दिया और अब टीम के लिए नए कोच ओटिस गिब्सन की नियुक्ति पर बोलते हुए डीविलियर्स ने कहा कि “मैं उनके आने से काफी उत्साहित हूँ.” डीविलियर्स ने अपनी एप्प में एक वीडियों सन्देश के बारे में इस बारे में कहा हैं.

मैं उन्हें अधिक नहीं जानता

नए कोच के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं एबी डीविलियर्स 3

Advertisment
Advertisment

ओटिस गिब्सन के बारे में एबी डीविलियर्स ने अपनी एप्प एबी17 में कहा कि “मैं उन्हें अधिक नहीं जानता, लेकिन मैंने उन्हें कुछ मौकों पर जरुर देखा हैं. ओटिस के साथ कभी मुझे बातचीत करने का अवसर नहीं मिला, उन्होंने अपने समय में काफी क्रिकेट खेला हैं जिस कारण मैं उनके कोच पद पर नियुक्ति के बाद उनके अनुभव का पूरा प्रयोग करना चाहूँगा और मुझे ऐसा लगता हैं, कि उन्हें टीम को काफी आगे तक लेकर जाना हैं और हम सब उनके प्रति काफी सकारात्मक हैं.”

बांग्लादेश के खिलाफ होगी पहली सीरीज

नए कोच के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं एबी डीविलियर्स 4

ओटिस गिब्सन के कोच के रूप में पहली चुनौती बांग्लादेश की टीम होगी जिसके खिलाफ उन्हें घरेलू जमीन पर दों टेस्ट मैच की सीरीज 18 सितम्बर से खेलनी हैं, जिसके उन्हें चार मैच की वनडे सीरीज और दो टी20 मैच की सीरीज खेलनी हैं. ओटिस गिब्सन इस समय अभी भी इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उनका कार्यकाल 11 सितम्बर को खत्म होगा जिसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका टीम के मुख्य कोच पद को संभालेंगे.

नए कोच के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं एबी डीविलियर्स 5