RECORDS: एबी डी-विलियर्स को दोनों पारियों में आउट करके बुमराह ने रचा इतिहास 1

भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहले दिन के पहले सीजन से ही कभी भारत अफ्रीका पर दबाव बनाते है तो कभी विरोधी टीम भारत पर दबाव बनाने में सफल रहती है। ऐसा कारनामा हर सीजन में हो रहा है। एक वक्त हार के मुंह में जा चुके भारतीय टीम ने अब ऐसी वापसी की है कि अब जीत भारत से मानो कुछ ही कदम दूर हो। भारत ने तीसरे दिन जबरदस्त तरीके से वापसी की है और भारत को जीत की दलहीज पर लाकर खड़ा कर दिया है।

बुमराह ने दूसरी पारी में डी-विलियर्स को किया आउट

Advertisment
Advertisment

RECORDS: एबी डी-विलियर्स को दोनों पारियों में आउट करके बुमराह ने रचा इतिहास 2

इस काम को अंजाम देने में पहला टेस्ट मैच खेल रहे बुमराह का बड़ा हाथ है क्योंकि उन्होंने पहली पारी में डी विलियर्स का अति महत्वपूर्ण विकेट लिया जिससे मेजबान टीम को कम स्कोर में रोकने में सफलता प्राप्त हुई। वहीं दूसरी पारी में भी डी विलियर्स का विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। मैच के चौथे दिन भारत को बहुत ही शानदार गेंदबाजी करने की जरुरत थी और भारत के गेंदबाजों ने ऐसा ही किया।

साउथ अफ्रीका को 130 रन पर आउट करके भारत ने अपने लक्ष्य को छोटा रखा। इस पारी में बुमराह ने सभी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और तीन बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट लिए जिसमें कप्तान डु-प्लेसी, विकेटकीपर क्वेंटम डी-कॉक और एबी डी विलियर्स शामिल थे। डु-प्लेसी को तो उन्होंने जबरदस्त गेंद पर आउट किया और वहीं डी-विलियर्स को लगातार दूसरी पारी में भी बाहर का रास्ता दिखाया।

डी-विलियर्स को दोनों पारियों में आउट करने वाले 5वें गेंदबाज बने बुमराह

Advertisment
Advertisment

RECORDS: एबी डी-विलियर्स को दोनों पारियों में आउट करके बुमराह ने रचा इतिहास 3

डी-विलियर्स को एक ही मैच के दोनों पारियों में आउट करना जसप्रीत बुमराह दुसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा भारत के अमित मिश्रा ने 2015 में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान  मोहाली में किया था। उस मैच में भी मिश्रा ने डी-विलियर्स को दोनों पारियों में आउट कर दिया था।

इसके अलावा अगर विश्व की बात करें तो बुमराह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के 5वें गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह एक ही टेस्ट में दो बार एबी डीविलियर्स को आउट करने वाले टीम इंडिया के दूसरे और विश्व के पांचवें बने हैं। जसप्रीत बुमराह और अमित मिश्रा के साथ साथ इंग्लैंड के स्टूर्ट ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के पीटर सीडेल और मिचेल जॉनसन ने भी डी-विलियर्स को एक ही मैच के दोनों पारियों में आउट किया है।