एबी डिविलियर्स के टेस्ट करियर को लेकर हारून लोर्गट ने दिया बड़ा बयान 1

पिछले कुछ समय से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण टीम से बहार चल रहे है. उन्होंने अगस्त 2016 से कोई भी मैच नहीं खेला है. उनके इतने महीने से कोई मैच ना खेलने पर यह अफ़वाह भी आई कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, लेकिन 17 जनवरी, मंगलवार सुबह एबी डिविलियर्स ने इस बात को फटकारते हुए कहा, कि मैंने अभी क्रिकेट के किसी प्रारूप से सन्यास नहीं लिया है. जैसे ही मेरी चोट सही होगी, मैं फिर से क्रिकेट में वापस आऊंगा और मेरा ध्यान अभी 2019 के वर्ल्ड कप पर है. कोहली की कप्तानी के ऊपर चुटकी ले गए महेंद्र सिंह धोनी

उनके इस बयान के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हारुन लोर्गट, ने कहा, “एबी डिविलियर्स चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से बाहर हुए थे. अब जब वह अपनी चोट से उभर जायेंगे तभी टीम में वापस आयेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है, कि टीम में वापस आने के बाद उनके पास यह अधिकार होगा, कि वो जब चाहे तब टेस्ट खेले और जब चाहे आराम करे.”

Advertisment
Advertisment

हारुन लोर्गट ने एबी डिविलियर्स के बारे में बोलते हुए कहा, “वह साउथ अफ्रीका की वन डे टीम के कप्तान है, इसलिए वह साउथ अफ्रीका की तरफ से हर वन डे मैच खेलेंगे, लेकिन अब जब वह टेस्ट और टी20 के कप्तान नहीं है तो उन्हें भी टीम में शामिल करने का निर्णय टीम के चयनकर्ताओ का होगा. साउथ अफ्रीका टीम के पास बहुत युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. अगर टीम बिना एबी डिविलियर्स के जीत हासिल करती रहेगी और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो ये भी हो सकता है, कि एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम से बाहर रहे.” विडियो: एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने सिद्ध किया अपने आप को स्टम्पिंग किंग, मात्र 2 सेकंड में बिखेर दी गिल्लियां

हम आपको बता दे, कि साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम फाफ डूप्लेसिस की कप्तानी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. साउथ अफ्रीका ने अभी ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में 2-1 से हराया और उसके बाद श्रीलंका को 3-0 से हराकर व्हाइटवाश किया है.