इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के कोच मिकी आर्थर पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज 1
PC: Getty Images

पूर्व पाकिस्तानी लेग-स्पिनर अब्दुल कादिर ने चेतावनी दी हैं, कि पीसीबी मिक्की आर्थर को भविष्य में पाकिस्तान टीम का कोच बनाये रखती है, तो उन पर पूरी तरह से नियंत्रण बनाये रखना होगा, नहीं तो इसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ सकता हैं.

आर्थर पर भड़के कादिर

Advertisment
Advertisment
इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के कोच मिकी आर्थर पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज 2
PC: ICC/Getty Images

पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने एक इंटरव्यू में कहा, कि “मुझे नहीं पता कि इस विदेशी कोच को इतनी पॉवर (शक्ति) देने के लिए कौन जिम्मेदार है, कि उसने सोहेल खान और उमर अकमल के करियर को खत्म करने का फैसला किया है.”  पाकिस्तानी जनर्लिस्ट की माँग पर पाकिस्तान को मिला विराट कोहली, लेकिन पाकिस्तान में करता है ये काम, वीडियो हुआ वायरल

कादिर ने आगे कहा, “लेकिन मैं वास्तव में मुख्य चयनकर्ता  इंजमाम-उल-हक को लेकर बहुत चिंचित हूँ जोकि कोच के सामने शक्तिहीन दिखाई देता है.”

आर्थर का पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ने के बाद से टीम का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के कोच मिकी आर्थर पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज 3
PC: Getty Images

दक्षिण अफ्रीकन कोच मिक्की आर्थर को 6 मई 2016 को पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्य किया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा हैं. आर्थर की कोचिंग में पाकिस्तान ने कुल 43 अन्तराष्ट्रीय मैच खेले है, जिस दौरान 23 मैचो में टीम को जीत मिली है, जबकि 20 मैचो में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं.

Advertisment
Advertisment

टी-ट्वेंटी विश्वकप 2016 और एशिया कप 2016 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के कोच वकार यूनिस को बर्ख़ास्त कर दिया था.

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमी-फाइनल में पाकिस्तान

इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के कोच मिकी आर्थर पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज 4
PC: Google

पाकिस्तान टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 में भारत के विरुद्ध एक बड़ी हार से शुरुआत की थी, जिसके बाद अटकले लगाई जा रही थी, कि पाकिस्तान का चैंपियंस ट्राफी का सफ़र लगभग खत्म हो गया है, लेकिन अगले ही मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर शानदार वापसी किया.  7 सालों की शादी में पहली बार मैदान पर नज़र आई इस खिलाड़ी की पत्नी

पाकिस्तान ने सोमवार को श्रीलंका को एक महत्पूर्ण मुक़ाबले में हराकर सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की की. आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के सेमी-फाइनल में 14 जून (बुधवार) को पाकिस्तान का सामना मेजबान इंग्लैंड से होगा. इंग्लैंड आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 में एक भी मैच नहीं हारी हैं, ऐसे में पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करना होगा.

आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमी-फाइनल में जगह बनाने के बावजूद भी अब्दुल कादिर का मानना है, कि टीम में काफ़ी खामिया है, जिस पर काम किया जाना बेहद ज़रूरी हैं.

अब्दुल कादिर का अन्तराष्ट्रीय करियर

इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के कोच मिकी आर्थर पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज 5
PC : APF

61 वर्षीय लेग-स्पिनर अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट और 104 एकदिवसीय खेले. कादिर ने टेस्ट क्रिकेट में 32.8 की औसत से 236 विकेट हासिल किये जबकि एकदिवसीय करियर ने कादिर ने 26.16 की शानदार औसत से 132 विकेट हासिल किये हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.