खुल गया मिस्ट्री आंटी का राज़ जो पूरे समय मुंबई के लिए कर रही थी भगवान से प्रार्थना 1

रविवार, 21 मई कों इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} का फाइनल मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंट और मुंबई इंडियन्स की टीम के बीच खेला गया. आईपीएल 10 का ग्रांड फिनाले हैदराबाद के राजीव गाँधी, स्टेडियम में खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. चैंपियंस ट्राफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने दी विराट कोहली को दी इन 2 गेंदबाजो से बचने की सलाह

कैसा रहा ग्रांड फिनाले

Advertisment
Advertisment

टॉस जीतकर पहले खेलते 20 ओवर के खेल में 129/8 का एक बढ़िया और लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया. टीम की शुरुआत बेहद ही खराब और असंतोषजनक रही थी, लेकिन टीम ने जैसे तैसे यह स्कोर बना लिया.

पुणे की टीम कों पहली बार आईपीएल का चैंपियन बनने के लिए 130 रनों के आसान से लक्ष्य कों हासिल करना था. यह लक्ष्य आसान तो था, लेकिन मुम्बई इंडियन्स की टीम ने अंतिम समय तक हार नहीं मानी और डट कर पुणे का सामना किया.  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले केकेआर के स्टार खिलाड़ी क्रिस लिन ने किया बड़ा ऐलान, कहा इस खिलाड़ी के साथ करना चाहता हूँ पारी की शुरुआत

पुणे हुई फैल 

पुणे की टीम 130 रनों के लक्ष्य के जवाब में 128 रन ही बना सकी और यह मैच मात्र एक रन से हार गयी. पुणे की टीम कों ख़िताब जीतने के लिए अंतिम ओवर में 11 रन बनाने थे, लेकिन टीम यह नहीं बना सकी.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियन्स बना चैंपियन 

पुणे को एक रन से हराने के साथ ही मुंबई इंडियन्स की टीम तीसरी बार आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया. तीन बार आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियन्स पहली टीम बनी.  महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी दिशा पाटनी, धोनी या युवराज नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है डेट पर

मैच के दौरान दिखा एक शानदार पल 

अंतिम पलों में यह मैच बेहद ही रोमांचक हो चला था. मैदान में मौजूद सभी लोग भगवान से अपनी अपनी टीम के मैच जीतने की मनोकामना माँग रहे थे. इसी दौरान मैच में बैठी एक काफी वृद्ध महिला ने ऐसा कुछ किया, कि सभी का ध्यान अपने आप ही उन पर चला गया.

 

दरअसल यह महिला मुंबई इंडियन्स की जीत के लिए हाथ जोड़कर मिन्नतें मांग रही थी. वाकई में इस पल ने फाइनल की खूबसूरती में चार चाँद लगा दिये थे. Photos : IPL10: बेंगलुरु में हुई आईपीएल की पांचवी ओपनिंग सेरेमनी कृति सेनन ने किया लाजवाब परफॉरमेंस

क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कौन थी यह महिला 

दरअसल यह महिला और कोई नहीं, बल्कि नीता अम्बानी की माता जी थी. इस बात की जानकारी मुंबई इंडियन्स ने खुद एक ट्वीट कर दी.

मुंबई इंडियन्स ने लिखा, कि ”आप सभी कों बता दे, कि यह नीता अम्बानी की माता जी पूर्णिमाबेन दलाल हैं. जो अंत तक हमारी टीम की जीत के लिएभगवान से प्रार्थना करती रही.”

मुंबई इंडियन्स से पहले मशहुर अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा, कि ”यह पूर्णिमाबेन दलाल जी हैं और यह हम सबकी नानी हैं. यही नहीं हमारी टीम का सबसे बड़ा लकी चर्म हैं.”

पूर्णिमाबेन दलाल कों इस तरह से प्रार्थना करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर जमकर चर्चा की. लीजेंड तेंदुलकर के ‘क्लोन’ वीरू ने कुछ इस तरह पार किया था सचिन का विश्व रिकॉर्ड

आइये डालते हैं, एक नज़र किसने क्या कहा:-

https://twitter.com/MI_1045/status/866357409324843008?

https://twitter.com/the_sanyamjain/status/866366994890805249?

 

 

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.