दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट मास्टर्स चैम्पियन्स लीग (एमसीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं. कैलिस पर सबसे अधिक एक लाख 75 हजार डॉलर की बोली लगी जबकि गिलक्रिस्ट को एक लाख 70 हजार डॉलर में खरीदा गया.

इस लीग में संन्यास ले चुके पूर्व शीर्ष इंटरनेशनल खिलाड़ी खेलेंगे. वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन को लियो लायंस ने एक लाख डॉलर में खरीदा जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड के लिए कैपरिकोर्न कमांडर्स ने 1,40,000 डॉलर की बोली लगाई. ब्रेट लीग को वर्गो सुपरकिंग्स ने एक लाख डालर जबकि मुथैया मुरलीधरन को जेमिनी अरेबियंस ने 1,20,000 डॉलर में खरीदा. टूर्नामेंट जनवरी 2016 में खेला जाएगा.

Advertisment
Advertisment

 

इसमें कुल 12 मार्की खिलाड़ी थे जिन्हें नीलामी से पहले टीमों के बीच आवंटित किया गया. अब्दुल रज्जाक और माइकल वॉन कमांडर्स के खाते में गए जबकि स्कॉट स्टायरिस और हीथ स्ट्रीक लियो लायंस से खेलेंगे. सौरव गांगुली और ग्रीम स्वान लिब्रा लीजेंड्स का हिस्सा होंगे जबकि वीरेंद्र सहवाग और कुमार संगकारा अरेबियंस टीम की ओर से खेलेंगे. महेला जयवर्धने और डेनियल विटोरी सेगीटेरियस सोल्जर्स टीम का हिस्सा होंगे जबकि ग्रीम स्मिथ और अजहर महमूद को सुपरकिंग्स में जगह मिली.

सोल्जर्स टीम के मालिक आरेंज लिमिटेड के अशफाक शेख हैं जबकि कमांडर्स के सहमालिक अभिनेता सोहेल खान और परवेज खान हैं. लीजेंड्स के मालिक पापकोर्न स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड जबकि अरेबियन के मालिक खेतान होल्डिंग्स है. सुपरकिंग्स को रीती स्पोर्ट्स ने खरीदा है जबकि लायंस का मालिकाना हक मान्यता दत्त और परिवार के पास है.