वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जाने वाली एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए अफ़गानिस्तान ने किया टीम का ऐलान 1

वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली जाने वाली आगामी एकदिवसीय और टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए अफ़गानिस्तान क्रिकेट विरुद्ध ने मंगलवार को अधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान कर दिया हैं.

टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को दी गयी अहमियत

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाली सीरीज के किये अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बेहद ही अनुभवी टीम का ऐलान किया हैं. वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में हल्के में नहीं अंका जा सकता है, जिसके मद्देनजर बोर्ड ने यह अहम फ़ैसला लिया.  पुणे के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी कर बेन स्टोक्स का विकेट चटकाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान ने इन्हें दिया सफलता का पूरा श्रेय

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड चयन समिति के प्रमुख नवरोज़ मंगल ने संवाददाताओं से कहा, “वेस्टइंडीज एक अनुभवी टीम है, इसलिए अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक बेहद मजबूत और अनुभवी टीम का चयन किया हैं.”

मोहम्मद शहजाद की कमी खलेगी

अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद शहजाद वेस्टइंडीज दौरे के दौरान टीम के साथ नहीं होगे.

Advertisment
Advertisment

आईसीसी ने शहजाद पर एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चार्ज लगाए थे, जिसके कारण वह टीम से अलग हैं. अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उनपर 2 से 4 साल तक सभी तरह के क्रिकेट से प्रतिबंध लगाया जा सकता है.

टीम का कार्यक्रम

अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम 11 मई को अभ्यास के लिए भारत आएगी, 15 दिनों तक भारत में अभ्यास करने के बाद अफ़गानी टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी.  जिसके बाद अफ़गानी टीम 30 मई को वेस्टइंडीज में अभ्यास मैच खेलेगी.

3 टी-ट्वेंटी और 3 एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज का आगाज 2 जून से होगा, जबकि सीरीज का अंतिम मैच 14 जून को खेला जायेगा.

अफ़गानिस्तान की एकदिवसीय टीम:-

असगर स्टेनिकज़ाई(कप्तान), नूर अली ज़दरान, जावेद अहमदी, उस्मान गनी, रहमत शाह, नासिर जमाल, मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, गुलबूद्दीन नाइब, राशिद खान अरमान, शफीक़ुल्ला शाफक, शापुर ज़दरान, अमिर हमजा हॉटक, दावलत ज़दरान, अफसार ज़ज़ाई, और फरीद मलिक.  अफ़ग़ानिस्तान की टीम को मिला शानदार क्रिकेट खेलने का तोहफा, चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिलने के बाद खेलेगी यह बड़ी सीरीज

एकदिवसीय सीरीज के लिए नवीन-उल-हक और शारफुद्दीन अशरफुद्दीन अशरफ रिजर्व खिलाडियों के रूप में शामिल किये गए हैं.

अफ़गानिस्तान की टी-ट्वेंटी टीम:-

असगर स्टेनिकज़ाई(कप्तान), नूर अली जदरान, जावेद अहमदी, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शेनवारी, नजीब ज़दरान, गुलबदिन नाइब, रशीद खान, शफीक़ुल्ला शाफक, शापुर जदरान, अमिर हमजा हॉटक, फरीद मलिक, दावलत जदरान, करीम जनात

टी-ट्वेंटी सीरीज के लिए जबकि नवीन-उल-हक, अफसर ज़ाजाई और शारफुद्दीन अशरफ रिजर्व खिलाड़ी होगे.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.