लॉर्ड्स के ऐतहासिक मैदान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब से भिड़ेगी अफगानिस्तान 1

आईसीसी का फुल मेंबर और एक टेस्ट खेलने वाला राष्ट्र बनने के बाद पहली बार, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम लॉर्ड्स में एमसीसी के खिलाफ एक 50 ओवर का ऐतिहासिक मैच खेलने के लिए तैयार है.धोनी और युवराज के फेल होने पर इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने कहा मुझे दो मौका मै निभाऊंगा भारत के लिए फिनिशर की भूमिका

इस मैच को खेलने के लिए अफगानिस्तान के क्रिकेटरों ने बुधवार को अपने देश से इंग्लैंड पहुच गए है. ये मैच लॉर्ड्स के मैदान में 11 जुलाई को खेला जायेगा.

Advertisment
Advertisment

मैक्कुल्म करेंगे कप्तानी 

लॉर्ड्स के ऐतहासिक मैदान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब से भिड़ेगी अफगानिस्तान 2

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने के लिए एमसीसी की कप्तानी न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुल्म करेंगे, मैक्कुल्म की कप्तानी में एमसीसी की तरफ से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान, कुमार संगकारा, मिस्बाह उल हक खेलते हुए नजर आयेंगे.सचिन और गांगुली नहीं बल्कि विराट करेंगे नये कोच का चुनाव, जमैका में होगी बीसीसीआई सीईओ और कोहली की बैठक

 पिछले वर्ष भी खेला गया था मैच 

Advertisment
Advertisment

मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की टीम ने पिछले वर्ष भी नेपाल की टीम से ऐसा ही एक मैच लॉर्ड्स  के मैदान में खेला था, और इस मैच को एमसीसी ने ही जीता था, इस मैच को देखने करीब 6 हजार लोग आये थे.

साबित करने का अच्छा मौका

लॉर्ड्स के ऐतहासिक मैदान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब से भिड़ेगी अफगानिस्तान 3
photo credit : Getty images

इस मौके में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शुकरुला माशाल ने कहा “हमारे पास विश्व की सर्वश्रेष्ठ 11 सदस्यीय टीम के खिलाफ खेलना का बहुत अच्छा अवसर है हमें अभी टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिला है, इसलिए हमें अपने आप को साबित करने का बहुत अच्छा मौका है मुझे पूरा विस्वास है कि हमारी टीम जरुर इस मैच में बेहतरीन खेल दिखायेगी.”वेस्टइंडीज के इन 11 खिलाड़ियों के सामने अगर उतर गयी विराट कोहली की मौजूदा टीम तो हर हाल में करना पड़ेगा शर्मनाक हार का सामना

इस प्रकार है अफगानिस्तान की टीम 

लॉर्ड्स के ऐतहासिक मैदान में मेलबर्न क्रिकेट क्लब से भिड़ेगी अफगानिस्तान 4

असगर स्टानिकज़ई (कप्तान), नूर अली जादरान, समिउला शेनवारी, मोहम्‍मद नबी, शफिउलाह शफीक, गुल्बादिन नैब, राशिद खान, जावेद अहमदी, दौलत जादरान, शापूर जादरान, रहमत शाह, अफ्सर ज़ाज़ा, नासिर जमाल, फरीद अहमद मलिक

इस प्रकार है  एमसीसी की पूरी टीम 

मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी): ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), कुमार संगकारा, यूनिस खान, मिस्बाह उल-हक, शिवनारायण चंद्रपाल, समित पटेल, क्रिस रीड, जॉर्ज डॉकेल, क्रिस रशवर्थ, स्टुअर्ट मीकर, टीम मुर्ताग 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul