इस देश के खिलाफ दिसम्बर में 3 टेस्ट मैचो की अपनी पहली अन्तराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान 1
(Photo by /Getty Images)

क्रिकेट धीरे-धीरे विश्व के हर छोटे-बड़े देशों में अपनी जगह बना रहा है। कई छोटी टीमें भी है जो इस अवसर का लाभ उठा रही हैं। इस रेस में सबसे आगे अफगानिस्तान की टीम चल रही है। अफ्गानिस्तान ने काफी कम समय अपने खेल काफी सुधार किया है। यहां तक की उनके कुछ खिलाड़ी तो आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में भी शामिल हैं।

दिसंबर में हो सकता है पहला टेस्ट मैच

Advertisment
Advertisment

इस देश के खिलाफ दिसम्बर में 3 टेस्ट मैचो की अपनी पहली अन्तराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान 2

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए हाल में एक बेहद अच्छी ख़बर आई है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि इस वर्ष के अंतिम महीनों में अफगानिस्तान की टीम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगी। हालांकि अभी तक इस ख़बर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन स्पोर्टअल्लाह.कॉम के मुताबिक अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 के बीच खेलेंगे। उनकी विपक्षी टीम जिम्बाब्वे या आयरलैंड हो सकती है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है लेकिन आने वाले वक्त में सारी चीजें सही से हो गई तो अफगानिस्तान की टीम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकती है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड से बात की है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम जल्द ही इस बारे में पूरी और पक्की जानकारी लोगों से साझा करेंगे।

पहली सीरीज़ में 3 टेस्ट खेलेगी अफगानिस्तान की टीम

 

Advertisment
Advertisment

 

इस देश के खिलाफ दिसम्बर में 3 टेस्ट मैचो की अपनी पहली अन्तराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान 3

स्पोर्टअल्लाह.कॉम के मुताबिक अफगानिस्तान दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 के बीच एक पूरी सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ में 3 टेस्ट के साथ-साथ 5 वनडे और 3 टी-20 मैच शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बैठक रखी है, शायद उस बैठक में इस बात पर कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

अफगानिस्तान क्रिकेट में आया काफी सुधार

इस देश के खिलाफ दिसम्बर में 3 टेस्ट मैचो की अपनी पहली अन्तराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा अफगानिस्तान 4

आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में अपने खेल में काफी सुधार किया है। खासतौर पर सिमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने कई टीमों को अच्छी टक्कर दी है। भारत के ग्रेटर नोएडा को अफगानिस्ता क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान माना जाता है। अफगानिस्तान की टीम अपने देश की हालात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की लगातार कोशिश कर रहा है।