भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दुसरा मैच बंग्लौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है| लेकिन बंग्लौर में बारिश की वजह से 3 दिन का खेल रद्द कर दिया गया है और आज इस मैच का पाँचवा दिन है| और अगर आज भी मैच रद्द हुआ तो यह मैच 10 साल बाद पहले हुए इतिहास को दोहरायेगा|

दरअसल दस साल पहले भी एक ऐसी ही घटना हुई थी जब 3 दिन का खेल नहीं हो पाया था| ऐसी घटना दस साल पहले जब चेन्नई में श्रीलंका के साथ टेस्ट मैच खेला जा रहा था तब देखने को मिला था|

Advertisment
Advertisment

फिलहाल आज का मैच अभी शुरू नहीं हो पाया है और ज्यादातर अनुमान यही लगाया जा रहा है की बारिश की वजह से आज का खेल भी रद्द करना पड़ सकता है| लेकिन अगर आज का मैच रद्द हो गया तो मैच का परिणाम निकालना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा|

अब तक इस मैच में पहले दिन मात्र 81 ओवर का ही खेल हो पाया है| भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले ही दिन 214 रन पर ही ढेर कर दिया और बिना किसी नुक्शान के 81 रन बना लिया है| लेकिन मैच के दुसरे दिन से ही बारिश खेल में बाधा डाल रही| भारत इस सीरीज में अब तक 1-0 की बढ़त बना लिया है| 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...