RECORD: पूरे 111 सालों में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर बना यह अनोखा रिकॉर्ड 1

कल गुरूवार, 26 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टी ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का पहला टी ट्वेंटी मुकाबला खेला गया. जहाँ दोनों ही टीमों की ओर से एक शानदार क्रिकेट देखने को मिला. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम पहला टी ट्वेंटी मुकाबला 20 रनों से जीतने में सफल रही.

111 सालों में पहली बार बना ऐसा रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

RECORD: पूरे 111 सालों में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर बना यह अनोखा रिकॉर्ड 2

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गये पहले टी ट्वेंटी मैच के दौरान एक बेहद ही अजीब सा वाक्या देखने को मिला. एक ऐसा वाक्या जो दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर पूरे 111 साल के एक बेहद ही लम्बे अन्तराल के बाद देखने को मिला. दरअसल मैच की शुरुआत मेजबान दक्षिण अफ्रीका के टॉस जीतने के साथ हुई थी और टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मैच की शुरुआत बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करते हुए की और टीम के लिए पहला ओवर कप्तान और अनुभवी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने डाला, जबकि दूसरा ओवर मेहेदी हसन ने डाला. इसके साथ दक्षिण अफ्रीका में 111 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलें में दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजो ने मैच की शुरुआत की हो.

बीते 111 सालों में ऐसा पहले कभी भी नहीं देखा गया था, जब किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में दोनो छोर से स्पिन गेंदबाजो ने की हो.

शानदार रहा मैच 

Advertisment
Advertisment

RECORD: पूरे 111 सालों में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर बना यह अनोखा रिकॉर्ड 3

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र चार विकेट के नुकसान पर 195 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कूक 59 और पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने 49 रनों की बेहतरीन पारियां खेली. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये.

मेहमान बांग्लादेश की टीम के सामने मैच जीतने के लिए 196 रनों का बड़ा लक्ष्य था. टीम ने बड़ी ही सुझबुझ के साथ लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन टीम सिर्फ 175/9 का स्कोर ही बना सकी और पहला टी ट्वेंटी मैच 20 रनों से हार गयी.

टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज सोम्य सरकार 47 ने सबसे ज्यादा रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहला मैच जीतने के साथ ही श्रृंखला में 1-0 की अहम बढ़त बना ली हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.