वीडियो: विराट कोहली का कैच छोड़ने के बाद फरहान बेहार्डियन ने की किया कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 1

टेस्ट सीरीज जीते, वनडे सीरीज जीते और अब बारी टी-20 सीरीज की है। हम बात कर रहे साउथ अफ्रीका दौरे पर गए भारतीय टीम की। साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने पहले फ्रीडम सीरीज में हार का सामना किया और फिर वनडे में जीत का जबरदस्त मूमेंटम हासिल किया और सीरीज को अपने नाम कर लिया। अब टीम इंडिया इस मूमेंटम को टी-20 सीरीज में भी जारी रखने की कोशिश कर रही है।

टी-20 सीरीज में भारत की बेहतरीन शुरुआत

Advertisment
Advertisment

वीडियो: विराट कोहली का कैच छोड़ने के बाद फरहान बेहार्डियन ने की किया कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 2

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केएफसी टी-20 सीरीज का पहला मैच आज जोहास्बर्ग के मैदान में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनके फैसला गलत साबित कर दिया। पहले ओवर में रोहित ने फिर रैना और धवन ने विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई कर दी। रोहित-रैना के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए और आते ही कुछ शानदार शॉट्स लगाए।

विराट का आसान कैच छोड़ा

वीडियो: विराट कोहली का कैच छोड़ने के बाद फरहान बेहार्डियन ने की किया कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 3

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज तरावीज़ शमसी ने आते ही विराट को एक गेंद डाली और विराट ने उनकी गेंद पर एक लंबा शॉट लॉग ऑन की तरफ मारा। पहली बार में ऐसा लगा कि बॉल बाउंड्री पार हो जाएगी पर ऐसा हुआ नहीं। विराट का शॉट लांग ऑन पर खड़े साउथ अफ्रीकी फिल्डर फरहान बेहार्डियन के हाथ में चली गई। फरहान बेहार्डियन ने विराट का कैच छोड़ दिया। ये कैच छुटते ही सभी के साथ-साथ खुद विराट कोहली भी चौंक गए।

फरहान बेहार्डियन ने कैच छोड़कर कहा…

वीडियो: विराट कोहली का कैच छोड़ने के बाद फरहान बेहार्डियन ने की किया कुछ ऐसा देखकर नहीं रुकेगी हंसी 4

इस कैच ड्रॉप के दौरान थोड़ी मजाकिया चीज मैदान पर हुई। फरहान बेहार्डियन ने विराट का कैच छोड़ने के बाद क्रीज की तरफ देखकर हाथ दिखाया और विराट कोहली हंसते हुए नजर आए। इसे देखकर ऐसा लगा मानो फरहान बेहार्डियन विराट से कैच छोड़ने के बाद कह रहे हो कि चलो खेलतो रहो कोई बात नहीं।

फरहान बेहार्डियन इससे पहले भी सुरेश रैना का एक कैच छोड़ चुके थे। हालांकि विराट कोहली 20 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए जिसमें शिखर धवन ने शानदार 72 रन की पारी खेली।