किसने क्या कहा: भारत की धमाकेदार पारी के बीच प्रसंशक हुए रविन्द्र जडेजा के फैन, दिनेश कार्तिक को लेकर भी भावुक हुए लोग 1
photo credit : Getty images

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक मात्र टी20 मैच जमैका के मैदान में खेला गया, जिसमे वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जहां वेस्टइंडीज की टीम इस एकमात्र टी20 मैच को जीतना चाहेगी, तो वहीं भारत की टीम ने इस मैच को जीतकर अपने इस दौरे का अंत एक और सीरिज की जीत के साथ करेगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली वाली टीम ने इससे पहले वनडे सीरिज को 3-1 से जीता था.2019 विश्वकप की तैयारियों में कोहली के लिए ये विराट समस्या बने ये खिलाड़ी, अगले सीरीज तक हो सकती है टीम से छुट्टी

शुरुआत हुयी तेज

Advertisment
Advertisment
किसने क्या कहा: भारत की धमाकेदार पारी के बीच प्रसंशक हुए रविन्द्र जडेजा के फैन, दिनेश कार्तिक को लेकर भी भावुक हुए लोग 2
photo credit : Getty images

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम से इस मैच में ओपनिंग करने के लिए कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन आये, जिन्होंने पहले विकेट के लिए तेज 64 रन की साझेदारी की, जिसके बाद टीम ने जल्दी जल्दी दो विकेट खो दिए और दोनों ओपनर पवेलियन का रुख कर गए इसके बाद क्रीज पर मौजूद ऋषभ पन्त और दिनेश कार्तिक ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की तेज साझेदारी की और टीम का स्कोर 16 ओवर तक 150 पर पहुंचा दिया. कार्तिक ने इस मैच में 29 गेंद में 48 रन की पारी खेली, जिसमे उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगायें.BREAKING NEWS: अनिल कुंबले के बाद एक और दिग्गज ने दिया अपने पद से इस्तीफा, बीसीसीआई पर लगाये गंभीर आरोप

अंतिम के ओवरों में लड़खड़ाई भारतीय पारी

किसने क्या कहा: भारत की धमाकेदार पारी के बीच प्रसंशक हुए रविन्द्र जडेजा के फैन, दिनेश कार्तिक को लेकर भी भावुक हुए लोग 3
photo credit : Getty images

भारतीय टीम की तरफ से अंतिम के चार ओवर खराब गयी, जिसमे पहले दिनेश कार्तिक फिर महेंद्र सिंह धोनी  और उसके बाद ऋषभ पन्त के विकेट लगातार गिर गए, जहाँ धोनी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये, वहीं ऋषभ पन्त 38 रन की पारी खेली. अंतिम के तीन ओवर में रवीन्द्र जड़ेजा ने टीम ने जरुर कुछ तेज खेलने की कोशिश की और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 190 तक पहुंचाने का काम किया. वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में जेरोम टेलर ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.  पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियन्स ट्राफी का फाइनल हारने के बाद कुंबले ने ड्रेसिंग रूम में कहा था कुछ ऐसा, टीम मैनेजर ने सौपी बीसीसीआई को रिपोर्ट

ट्विटर पर भारतीय पारी के दौरान कुछ इस तरह आये ट्विट

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/NamMeKyaHai/status/884095894966202370

https://twitter.com/chandresht15/status/884094896029581312

https://twitter.com/guptaakhil92/status/884091859940679681