हैदराबाद की हार के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी इस गलती को ठहराया हार की बड़ी वजह 1

आईपीएल मे आज के दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर था जिसमे कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को इस मैच मे 17 रन से हरा दिया.डेविड वार्नर अपनी टीम के स्कोर से दिखे नाखुश

आज खेले गए इस मैच मे हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और अपनी टीम में आज दो बदलाव किये जिसमे बिपुल शर्मा और मोइसेस हेनरीक्स को टीम मे शामिल किया तो वहीँ कोलकाता ने भी आज एक बदलाव किया जिसमे कुलदीप यादव को टीम मे शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

कोलकाता की तरफ से ओपनिंग करने आये कप्तान गौतम गंभीर और सुनील नारायण लेकिन ये जोड़ी आज टीम को अच्छी शुरुआत नही दे सकी और पहला विकेट सिर्फ 10 रन पर ही गिर गया इसके बाद कोलकाता की टीम आज पहले 6 ओवर मे सिर्फ 40 रन ही बना सकी लेकिन आज कोलकाता की टीम की इस डगमगाती पारी कों रोबिन उथप्पा ने सहारा दिया और इस आईपीएल सीजन का अपना पहला पचासा जड़ दिया जिसकी बदौलत केकेआर की टीम ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया.मैं जल्द ही फॉर्म हासिल करके रन बनाऊंगा: डेविड वार्नर

इस स्कोर का पीछा करने उतरी हैदराबाद के ओपनिंग बल्लेबाजों ने एक सधी हुई शुरुआत की और पहले 6 ओवर मे बिना कोई विकेट खोये 45 रन बना लिए लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज इस शुरुआत का फायेदा नही उठा सके और पूरी टीम 20 ओवर मे सिर्फ 155 रन ही बना सकी और इस मैच को 17 रन से हार गयी.घर के शेर कहे जाने से दुखी नहीं है डेविड वार्नर, खुद के खराब प्रदर्शन पर दिया खास बयान

अपनी टीम की लगातार दूसरी हार के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि “शायद आज हमे आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी क्योंकि ये विकेट काफी सूखा था मेरी कोशिश थी की आज में अधिक देर तक खेल सकूं लेकिन मै ऐसा नहीं कर सका अब हमे अगले दो मैच घर पर खेलने है और हम वापसी की पूरी कोशिश करेंगे”