शर्मनाक प्रदर्शन के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के क्रिस गेल ने तोड़ी चुप्पी और दर्शकों को दिया दिल छू लेने वाला संदेश 1

आईपीएल 10 रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के लिए काफी खराब रहा है। इस टीम में विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, इसके बावजूद टीम पूरे सीजन में जीत के लिए तरसती दिखी है। कप्तान विराट कोहली भी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल भी खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे। गेल ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा उन्हें इस बात का बेहद अफसोस है, कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।  विडियो : आउट होने के बाद भी युवराज, रविन्द्र जडेजा और डेविड वार्नर जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हुए शेल्डन जैक्सन

अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं –

Advertisment
Advertisment

गेल ने कहा, ” मैंने आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मैं अपने इस प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। इसके अलावा मेरी टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यह बेहद निराशाजनक है।”

दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं गेल –

क्रिस गेल ने इस सीजन से पहले काफी दमदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल में छक्के- चौके मारना इनकी फितरत रही है, लेकिन इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है। गेल ने आईपीएल में अब तक कुल 3578 रन बनाए हैं। इसके अलावा अब तक कुल 262 छक्के और 291 चौके भी लगाये हैं।   अश्विन और जडेजा के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी ने दिखाया शानदार प्रदर्शन, लगाया करियर का दूसरा शतक

समर्थकों के आभारी हैं हम –

Advertisment
Advertisment

गेल ने अपने खराब प्रदर्शन पर कहा, हमें इस बात का अफसोस है कि दर्शकों के मन मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाये। लेकिन इसके बावजूद भी स्टेडियम में हमारे प्रशंसकों ने पहुंचकर हौंसला बढ़ाया है। यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। उम्मीद करता हूं कि अगले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

बता दें कि आरसीबी ने इस सीजन में विराट कोहली कप्तानी में कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से महज 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि 10 मैचों में हार का सामना किया है।