बीसीसीआई ने दी शास्त्री को झटका, बाद में की जायेगी कोच की घोषणा 1
photo credit : Getty images

भारतीय टीम के अगले कोच को चुने जाने को लेकर सीएसी की कमेटी ने 10 जुलाई को 5 लोगों के इंटरव्यू लेने के बाद उसी दिन कोच के नाम का ऐलान ना करके कोहली से इस मुद्दे पर बात करने के बाद ही अगले कोच का निर्णय लिया जायेगा, लेकिन 11 जुलाई की शाम को एक खबर ने कोच के पद के लिए चल रहीं सभी हलचल को खत्म करा दिया जिसके बाद बीसीसीआई के अधिकारी अमिताभ चोधरी ने नए कोच के बारे में किसी भी नाम पर अभी तक सहमती नहीं बनी हैं, जो भी खबर चल रहीं हैं वह गलत हैं.किसने क्या कहा: रवि शास्त्री के भारतीय कोच बनने पर प्रसंशको ने कहा विराट और शास्त्री ने कुंबले का विकेट लेने के लिए खेला गंदा खेल

एएनआई ने दी थी खबर

Advertisment
Advertisment
बीसीसीआई ने दी शास्त्री को झटका, बाद में की जायेगी कोच की घोषणा 2
photo credit : Getty images

टीवी न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हेंडल पर 11 जुलाई की शाम को 5 बजे ट्विट करके कहा कि बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम का अगला कोच नियुक्त कर दिया हैं, जिसके बाद सभी जगह रवि शास्त्री से जुडी खबरे चलने लगी और सभी लोग इस बात की चर्चा भी करने लगे कि कोहली की पसंद को ही बीसीसीआई ने तरजीह दी, क्योकि कोहली ने काफी समय पहले ही रवि शास्त्री को कोच पद के लिए चुन लिया था.

यहाँ पर देखिये एएनआई का ट्विट

बीसीसीआई ने दी शास्त्री को झटका, बाद में की जायेगी कोच की घोषणा 3सीएसी ने माँगा था समय

बीसीसीआई ने दी शास्त्री को झटका, बाद में की जायेगी कोच की घोषणा 4

Advertisment
Advertisment

 

10 जुलाई की शाम को सीएसी की हुई प्रेस कांफ्रेंस में सौरव गांगुली ने इस पद पर किसी नाम का ऐलान करने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली से इस बात पर चर्चा करने के लिए कहा था, क्योकि गांगुली के अनुसार कप्तान कोहली की इस पद के लिए पसंद और उन्हें किस तरह के कोच के साथ काम करना है इस पर काफी कुछ निर्भर करता हैं. वैसे से तो कोहली की पसंद शास्त्री ही हैं, लेकिन इसके बावजूद अभी भी बाकि लोगो के नाम पर इस पद के लिए कोहली से विचार विमर्श किया जाना हैं.सचिन के शतको का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब पोंटिंग, सचिन और गांगुली का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से बस 2 कदम दूर है कोहली

अमिताभ चौधरी ने रोकी अफवाह

बीसीसीआई ने दी शास्त्री को झटका, बाद में की जायेगी कोच की घोषणा 5

 

बीसीसीआई के अधिकारी अमिताभ चौधरी ने रवि शास्त्री के नाम पर चल रही सभी तरह की अफवाह को रोकते हुए कहा, कि अभी इस मुद्दे पर विचार विमर्श चल रहा हैं और जैसे ही हम किसी भी निर्णय पर पहुंचेंगे, उसके बारे में हम अधिकारिक रूप से ऐलान कर देंगे, लेकिन अभी हमने किसी भी नाम पर सहमती नहीं बनायीं हैं.2019 विश्वकप की तैयारियों में कोहली के लिए ये विराट समस्या बने ये खिलाड़ी, अगले सीरीज तक हो सकती है टीम से छुट्टी