साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत इंग्लैंड को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, खतरे में भारत की नम्बर 1 की कुर्सी 1
Indian bowler Umesh Yadav (2L) celebrates with his teammates after dismissing Sri Lankan batsman Danushka Gunathilaka during the fourth day of the first Test match between Sri Lanka and India at Galle International Cricket Stadium in Galle on July 29, 2017. / AFP PHOTO / ISHARA S. KODIKARA (Photo credit should read ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)

कल 7 जुलाई सोमवार को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे व अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को 177 रन से हरा दिया, जिसके साथ ही मेजबान इंग्लैंड टीम ने चार मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया, इंग्लैंड की टीम को इस जीत का फायदा आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है.श्रीलंका को लगातार दुसरे मैच में मात देने के बाद अजिंक्य रहाणे और पुजारा के अलावा इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को कोहली ने दिया जीत का श्रेय

तीसरे स्थान पर पहुँची इंग्लैंड

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत इंग्लैंड को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, खतरे में भारत की नम्बर 1 की कुर्सी 2

 

साउथ अफ्रीका पर अपने घर में 3-1 की जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम को आईसीसी रैंकिंग में सीधे 6 अंको का फायदा हुआ है, जिसके साथ ही वह आईसीसी रैंकिंग में नंबर तीन स्थान पर पहुँच गई है.

हो गये है 105 अंक 

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के 99 अंक थे और वो चौथे स्थान पर थी, मगर अब अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-1 की जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के 105 अंक हो गए है जिसके साथ ही वह तीसरे स्थान पर आ गई है.वीडियों- 72.1 ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाज ने किया कुछ ऐसा कि हँस पड़े भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी

भारत से रहा 18 अंक का फासला 

साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत इंग्लैंड को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, खतरे में भारत की नम्बर 1 की कुर्सी 3

 

इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच मात्र 18 अंक का फासला रह गया है, भारत अभी आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर है, और भारत के 123 अंक है, भारत के नंबर एक के बाद दुसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका ही है, साउथ अफ्रीका के अभी आईसीसी रैंकिंग में 110 अंक है और वो दुसरे स्थान पर बनी हुई है.डॉक्टर ने करियर के शुरुआत में ही कह दिया था अब एक भी मैच नहीं खेल सकता यह खिलाड़ी, फिर भी सचिन और धोनी के साथ खेला क्रिकेट

 

भारत और इंग्लैंड के बीच और बढ़ सकता है फासला 

साउथ अफ्रीका से सीरीज जीत इंग्लैंड को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, खतरे में भारत की नम्बर 1 की कुर्सी 4

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच 18 अंक का ये फासला और बढ़ सकता है, क्योंकि भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमे भारत अभी 2-0 से आगे है, अगर भारतीय टीम इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लेती है, तो भारतीय टीम के 125 अंक हो जायेंगे, और अभी इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहा 18 अंक का फासला बढ़कर 20 अंक हो जायेगा.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul