बाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 1

भारत औरर श्रीलंका के बीच खेली जा  रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार को पल्लेकल में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने बेहद ही विकेटों की पतझड़ के  बाद तय हार को धोनी और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने शानदार जीत में बदल दिया। इस मैच में भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना बना ली है।

बाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 2

Advertisment
Advertisment

थरंगा को स्लो ओवर रेट के कारण आईसीसी ने किया दो मैच के लिए निलंबित

इस ततरह से श्रीलंकाई टीम इस मैच को हारने के साथ ही सीरीज में भी हार के मुहाने पर जा खड़ा हुआ है। श्री लंकाई टीम पर अब सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है साथ ही श्रीलंका टीम को उनके कप्तान उपुल थरंगा के रूप में एक और झटका लगा है। उपुल थरंगा के इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण मैच रैफरी की शिकायत पर आईसीसी ने दो मैच का बैन लगा दिया है।

बाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 3

चांडिमल और थिरिमाने को किया टीम में शामिलबाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 4

Advertisment
Advertisment

बाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 5

श्रीलंका के वनडे कप्तान उपुल थरंगा के इस तरह से टीम से बाहर होने के बाद श्रीलंका के चयनकर्ता ने टेस्ट कप्तान दिनेश चांडीमल को एक बार फिर से टीम में शामिल किया है। दिनेश चांडिलम के साथ ही मि़डिल ऑर्डर के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को सलामी बल्लेबाज धनुष्का गुनाथिलका के स्थान पर अगले तीन मैचों के लिए टीम में जगह दी है।

 

थरंगा के प्रतिबंधित होने की नहीं थी उम्मीद

श्रीलंका के टीम मैनेजर गुरसिंघे ने इसको लेकर कहा कि “हमें हमें धीमी ओवर रेट का दोषी पाया गया है लेकिन हमें ये उम्मीद नहीं थी कि थरंगा को कितने  मैच के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इस  बारे में जानकारी देगी।”

बाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 6

कप्तान को लेकर अभी नहीं हुआ है फैसला

इसके साथ ही गुणाथिलका के लेकर गुनासिंघे ने आगे कहा कि “गुनाथिलका को थोड़ा दर्द है, लेकिन लेकिन इस तररह की चोटों के लिए हमारे फिजियो कहते हैं कि अगले 48 घंटो में पता नहीं क्या हो जाए।हमें थरंगा के प्रतिबंध को लेकर कुछ जानकारी नहीं है इसलिए हमनें दो खिलाड़ियों को टीम में बुलाया है वहीं मुख्य चयनकर्ता जयसूर्या कैंडी में हैं, हम उनके साथ हम बैठक करेंगे और थरंगा के विचार को भी जानेंगे। अभी तक हमनें किसी को कप्तान के रूप में नहीं चुना है। लेकिन हमारे पास लसिथ है जो टी-20 में कप्तानी कर चुके हैं।”

बाकी बचे 3 मैचो के लिए इस स्टार खिलाड़ी को मिली टीम में जगह, जल्द टीम से जुड़ने का मिला आदेश 7